ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 9
Exploring Common Citizen Centric Services Part 1
Q. 01. वोटर सर्विसेज के लिए पोर्टल है ?
- (A) Irctc
- (B) Rsrtc
- (C) Uidai
- (D) Nvsp
D. Nvsp
Q. 2. आप ________ मैं एक नया डेटाबेस बना सकते हैं ?
- (A) एमएस आउटलुक 2010
- (B) एमएस पावरप्वाइंट 2010
- (C) एमएस एक्सल 2010
- (D) एमएस एक्सेस 2010
D. एमएस एक्सेस 2010
Q. 3. Uidai का पूरा नाम क्या है?
- (A) भारत के शहरी बुनियादी ढांचा विकास प्राधिकरण (Urban Infrastructure Development Authority Of India)
- (B) भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority Of India)
- (C) वैश्विक पहचान प्राधिकरण (Universal Identity Authority)
- (D) इनमें से कोई नहीं
B. भारत विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (Unique Identification Authority Of India)
Q. 4. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल के संदर्भ में Epic क्या है ?
- (A) चुनाव कर्मियों का पहचान पत्र
- (B) चुनाव फोटो पहचान पत्र
- (C) A और B दोनों
- (D) इनमें से कोई भी नहीं
B. चुनाव फोटो पहचान पत्र
Q. 5. आधार कार्ड से क्या आशय है ?
- (A) 12 अंक संख्या कार्ड
- (B) Uidai द्वारा जारी पहचान पत्र
- (C) A और B दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
C. A और B दोनों
Q. 6. Irctc Sms Service किस नंबर पर उपलब्ध है ?
- (A) 148
- (B) 191
- (C) 139
- (D) 911
C. 139
Q. 7. निम्न में से कौन से प्राधिकरण ने आधार कार्ड जारी किया है ?
- (A) Aai
- (B) Nhai
- (C) Uidai
- (D) Indian Games Authority
C. Uidai
Q. 8. नया पैन (Pan) आवेदन भरने के लिए नीचे दिए गए फॉर्म में से कौन सा फॉर्म आवश्यक है ?
- (A) Form 8
- (B) Form 6
- (C) Form 49a
- (D) Form 16
C. Form 49a
Q. 9. TDS का पूरा नाम क्या है ?
- (A) समय जमा योजना
- (B) B.कल जमा योजना
- (C) स्रोत पर कटौती
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
C. स्रोत पर कटौती
Q. 10. पासपोर्ट आवेदन के संदर्भ में Psk का मतलब क्या होता है ?
- (A) सार्वजनिक सहायता केंद्र
- (B) लोक सेवा केंद्र
- (C) पासपोर्ट सेवा केंद्र
- (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
C. पासपोर्ट सेवा केंद्र
Q. 11. LPG सिलेंडर बुकिंग घर बैठे एक बटन क्लिक करके किया जा सकता है ?
- (A) हां
- (B) नहीं
A. हां
Q. 12. भारतीय रेलवे (Irctc) के संदर्भ में Pnr क्या है ?
- (A) व्यक्तिगत राष्ट्रीय रिकॉर्ड
- (B) सार्वजनिक नाम आरक्षण
- (C) यात्री का नाम रिकॉर्ड
- (D) इनमें से कोई भी नहीं
C. यात्री का नाम रिकॉर्ड
Q. 13. Pnr स्थित ट्रैकिंग से क्या अर्थ है ?
- (A) आधार कार्ड की स्थिति पता लगाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है
- (B) रेलवे टिकट की स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है
- (C) पैन कार्ड की स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है
- (D) इनमें से कोई नहीं
B. रेलवे टिकट की स्थिति का पता लगाने के लिए किया जाता है
Q. 14. पैन कार्ड आवेदन के लिए अपने ब्राउज़र में Nsdl वेबसाइट को खोले और फॉर्म _____ ऑनलाइन भरें ?
- (A) 89a
- (B) 39a
- (C) 49a
- (D) इनमें से कोई नहीं
C. 49a
Q. 15. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (Nvsp) से आप निम्न कार्य कर सकते हैं ?
- (A) चुनाव सूची में नाम खोज सकते हैं
- (B) सुधार के लिए आवेदन कर सकते हैं यदि कोई हो
- (C) नहीं पंजीकरण के लिए अंग्रेजी या हिंदी भाषा में आवेदन कर सकते हैं
- (D) उपरोक्त सभी कार्य कर सकते हैं
D. उपरोक्त सभी कार्य कर सकते हैं
Q. 16. प्रधानमंत्री जनधन योजना भारत सरकार द्वारा कब प्रारंभ हुई ?
- (A) अगस्त 2015
- (B) अगस्त 2014
- (C) सितंबर 2014
- (D) सितंबर 2013
B. अगस्त 2014
Q. 17. निम्नलिखित में से कौन से लाभ PMJDY से जुड़े हैं?
- (A) 5000/- तक की ओवर ड्राफ्ट सुविधा
- (B) ₹100000 रुपए का दुर्घटना बीमा कवर
- (C) 30,000/- रुपए का जीवन बीमा कवर
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 18. निम्नलिखित में से कौनसा E-governance का प्रकार हैं ?
- (A) G2g
- (B) G2e
- (C) G2c
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 19. Nsdl वेबसाइट मुख्य रूप से संबंधित है?
- (A) पैन कार्ड एप्लीकेशन और अपडेशन से।
- (B) मतदाता रिकॉर्ड अपडेशन से।
- (C) ऑनलाइन शॉपिंग से
- (D) रेलवे टिकट आवेदन से।
A. पैन कार्ड एप्लीकेशन और अपडेशन से
Q. 20. ______ पोर्टल का उपयोग रेलवे सेवाओ के लिए किया जाता हैं ?
- (A) www.nvps.in
- (B) www.irctc.co.in
- (C) www.leranrscit.in
- (D) www.vmou.ac.in
B. www.irctc.co.in
Q. 21. ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान के बारे में जानकारी के लिए कौनसी वेबसाइट है ?
- (A) incometax.gov.in
- (B) Rpsc.gov.in
- (C) Indianrail.gov.in
- (D) Bhamashah.rajasthan.gov.in
C. Indianrail.gov.in
Q. 22. आधार कार्ड संख्या में में कितने अंक शामिल होते हैं ?
- (A) 18
- (B) 10
- (C) 12
- (D) 16
C. 12
Q. 23. Irctc का पूरा नाम क्या है ?
- (A) इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज़्म कमेटी
- (B) इंटरनेशनल रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन
- (C) इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन
- (D) इंटरनेशनल रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म समिति
C. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन
Q. 24. निम्न में से कौन आयकर सेवाओं के अंतर्गत आता है ?
- (A) टिकट बुकिंग सेवाएं
- (B) पैन कार्ड आवेदन और अपडेशन
- (C) टिकट रद्द सेवाएं
- (D) ऑनलाइन गैस रिफिल बुकिंग
B. पैन कार्ड आवेदन और अपडेशन
Q. 25. निम्न में से कौन सा ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है ?
- (A) एंड्राइड – android
- (B) विंडोज़ – windows
- (C) जी पी एस – Gps
- (D) लिनक्स – Linux
C. जी पी एस – Gps
Q. 26. निम्नलिखित में से कौनसा वेब ब्राउज़र का उदाहरण है ?
- (A) गूगलक्रोम
- (B) सफारी
- (C) मोज़िला फायरफॉक्स
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.27. पासपोर्ट के ऑनलाइन आवेदन के लिए कौन सी वेबसाइट पर फॉर्म भरना होगा ?
- (A) www.passportindia.gov.in
- (B) www.irctc.com
- (C) www. Incometax.gov.in
- (D) https://uidai.gov.in
A. www.passportindia.gov.in
Q. 28. आधार वेबसाइट https://uidai.gov.in से आप क्या कर सकते हो ?
- (A) आधार कार्ड में आप अपना पता बदल सकते हैं
- (B) आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदल सकते हैं
- (C) आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हो
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.29. आयकर वेबसाइट https://incometaxindiaefiling.gov.in/ के द्वारा आप क्या कर सकते हो ?
- (A) आप ऑनलाइन रिटर्न भर सकते हो
- (B) ऑनलाइन रिटर्न की कॉपी प्राप्त कर सकते हो
- (C) अपना टैक्स जमा कर सकते हो
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.30. किस वेबसाइट के द्वारा आप अपना रेलवे काऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हो ?
- (A) www.indianrail.com
- (B) www.uidai.gov.in
- (C) www.irctc.com
- (D) www.incometax.gov.in
C. www.irctc.com
Q.31. राजस्थान मेंबस सेवा प्रदान करने वाली एक सार्वजनिक बस परिवहन कंपनी का क्या नाम है ?
- (A) IRCTC
- (B) RSRTC
- (C) Election Commission
- (D) None of the Above
B. RSRTC
Q.32. https://rsrtconline.rajasthan.gov.in वेबसाइट का उपयोग हम किस प्रकार के टिकट को बुक करने के लिए कर सकते हैं ?
- (A) रेलवे टिकट बुक करने के लिए
- (B) राजस्थान बस का टिकट बुक करने के लिए
- (C) पैन कार्ड बनवाने के लिए
- (D) आधार कार्ड बनवाने के लिए
B. राजस्थान बस का टिकट बुक करने के लिए
Q.33. राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल (National Voter Service Portal) की वेबसाइट का क्या नाम है ?
- (A) http://www.nvsp.in
- (B) https://rsrtconline.rajasthan.gov.in
- (C) www.irctc.com
- (D) www.indianrail.com
A. http://www.nvsp.in
Q.34. NVSP पोर्टल के माध्यम से आप क्या-क्या काम कर सकते हैं ?
- (A) मतदाता सूची में नाम खोज सकते हैं
- (B) नए मतदाता पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकते हैं
- (C) चुनावी रोल की प्रविष्टियों में सुधार कर सकते हैं
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.35. क्या एलपीजी सिलेंडर ऑनलाइन बुक किया जा सकता है ?
- (A) हां किया जा सकता है
- (B) नहीं किया जा सकता
A. हां किया जा सकता है
ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 9 Exploring Common Citizen Centric Services Part 1