ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 8 Accessing Citizen Service in Rajasthan Part 2
Q. 1. राज्य सरकार का कौन सा विभाग E-Pds पोर्टल संचालित करता है ?
- (A) Water Resources Department
- (B) Food & Civil Supplies Department
- (C) Agriculture Department
- (D) Revenue Department
B. Food & Civil Supplies Department
Q. 2. बेरोजगारों को पंजीकृत करने के लिए Brsy ऋण राशि के तहत दिए जाने वाली ब्याज दर क्या है ?
- (A) 7%
- (B) 4%
- (C) 5%
- (D) 8%
B. 4%
Q. 3. राजस्थान के लिए सास (सॉफ्टवेयर एज ए सर्विस), पाएस( प्लेटफॉर्म एज ए सर्विस) के आधार पर एंड- टू – एंड क्लाउड इनेबल है ?
- (A) राजधारा
- (B) राजमेघ
- (C) राज सेवा द्वार
- (D) राज सम्पर्क
B. राजमेघ
Q. 4. एसएसओ (सिंगल साइन-ऑन) का उद्देश्य क्या है ?
- (A) हेल्प डेस्क की लागत कम करना
- (B) ग्राहक संतुष्टि को बढ़ाना
- (C) उत्पादकता को बढ़ाना
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 5. ट्विटर प्लेटफार्म पर रजिस्टर यूजर निम्न कार्य कर सकता है ?
- (A) 140 अक्षरों तक का संदेश भेज सकता है
- (B) अपने फॉलोवर्स को संदेश रिट्वीट कर सकता है
- (C) किसी विषय पर हैशटैग बन सकता है
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.6 SSO ID किस प्रकार पंजीयन कराया जा सकता है ?
- (A) भामाशाह कार्ड का उपयोग करके
- (B) आधार कार्ड का उपयोग करके
- (C) जीमेल अकाउंट का उपयोग करके
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.7. ई मित्र के माध्यम से किस तरह की सेवा प्राप्त की जा सकती है ?
- (A) मूल निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं
- (B) रोजगार विभाग में पंजीकरण कर सकते हैं
- (C) विश्वविद्यालय में एडमिशन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.8. जन सूचना पोर्टल का वेब एड्रेस (URL) क्या है ?
- (A) https://jansoochna.rajasthan.gov.in
- (B) www.jansuchna.gov.in
- (C) https://rajasthan.suchna.gov
- (D) https://jansoochna.com
A. https://jansoochna.rajasthan.gov.in
Q.9. जन सूचना पोर्टल मेंराजस्व विभाग द्वारा क्या प्राप्त कर सकते हैं ?
- (A) गिरदावरी की नकल
- (B) पैन कार्ड की कॉपी
- (C) आधार कार्ड की कॉपी
- (D) उपरोक्त सभी
A. गिरदावरी की नकल
Q.10. श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी कहां ली जा सकती है ?
- (A) श्रम एवं रोजगार विभाग
- (B) शिक्षा विभाग
- (C) सहकारिता विभाग
- (D) खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
A. श्रम एवं रोजगार विभाग
Q.11. निम्न में से ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग द्वारा योजना कौनसी है ?
- (A) महात्मा गांधी नरेगा श्रमिक योजना
- (B) खुले में शौच मुक्त लाभार्थियों की जानकारी ग्रामीण
- (C) पंचायती राज संस्थाओं के विकास कार्यों की जानकारी
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.12. निम्न में सेचिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा योजना का नाम बताइए ?
- (A) मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना
- (B) सूचना का अधिकार
- (C) शाला दर्पण एवं शाला दर्शन सूचनाओं की जानकारी
- (D) श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी
A. मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना
Q.13. प्रारंभिक शिक्षा विभाग एवं माध्यमिक शिक्षा विभाग में किस तरह की जानकारी उपलब्ध होती है ?
- (A) खाद्य सुरक्षा के लाभार्थियों की जानकारी
- (B) शाला दर्पण एवं शाला दर्शन सूचनाओं की जानकारी
- (C) पालनहार योजना एवं लाभार्थियों की जानकारी
- (D) श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी
B. शाला दर्पण एवं शाला दर्शन सूचनाओं की जानकारी
Q.14. प्रशासनिक सुधार विभाग द्वारा किस तरह की जानकारी उपलब्ध होती है ?
- (A) स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी
- (B) ईमित्र कियोस्क की जानकारी
- (C) सूचना का अधिकार (RTI)
- (D) गिरदावरी की नकल
C. सूचना का अधिकार (RTI)
Q.15. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा किस तरह की जानकारी उपलब्ध होती है ?
- (A) विशेष योग्यजनों की जानकारी
- (B) सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभार्थियों की जानकारी
- (C) पालनहार योजना एवं लाभार्थियों की जानकारी
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.16. उचित मूल्य की दुकानों की जानकारी किस विभाग द्वारा ली जा सकती है ?
- (A) प्रशासनिक सुधार विभाग
- (B) खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
- (C) सहकारिता विभाग
- (D) खान एवं भू विज्ञान विभाग
B. खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
Q.17. ईमित्र कियोस्को की जानकारी किस विभाग द्वारा ली जा सकती है ?
- (A) खान एवं भू विज्ञान विभाग
- (B) राजस्व विभाग
- (C) ऊर्जा विभाग
- (D) योजना विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
D. योजना विभाग, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग
Q. 18. न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की जानकारी किस विभाग द्वारा ली जा सकती है ?
- (A) सहकारिता विभाग
- (B) खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
- (C) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
- (D) प्रशासनिक सुधार विभाग
A. सहकारिता विभाग
Q.19. छात्रवृत्ति योजना की जानकारी किस विभाग द्वारा ली जा सकती है ?
- (A) ऊर्जा विभाग
- (B) सहकारिता विभाग
- (C) सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग
- (D) राजस्व विभाग
C. सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग
Q.20. सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव) का रजिस्ट्रेशन कहां कराया जा सकता है ?
- (A) चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग
- (B) सहकारिता विभाग
- (C) उद्योग विभाग
- (D) उपभोक्ता मामले विभाग
B. सहकारिता विभाग
Q. 21. उद्योग विभाग द्वारा क्या-क्या काम करवाया जा सकते हैं ?
- (A) बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचना
- (B) कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचना
- (C) राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचना
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.22. राजस्व विभाग द्वारा क्या-क्या काम करवाया जा सकते हैं ?
- (A) डिजिटल साइन नक्शा बनवाना
- (B) डिजिटल साइन जमाबंदी
- (C) गिरदावरी की नकल
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.23. जन सूचना पोर्टल में कौन-कौन से विभाग आते हैं ?
- (A) प्रशासनिक सुधार विभाग,राजस्व विभाग
- (B) सहकारिता विभाग, जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग
- (C) श्रम एवं रोजगार विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.24. राजस्थान संपर्क पोर्टल के द्वारा आप क्या कर सकते हैं ?
- (A) आधार कार्ड में चेंज कर सकते हैं
- (B) शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं
- (C) गिरदावरी की नकल प्राप्त कर सकते हैं
- (D) उपरोक्त सभी कर सकते हैं
D. शिकायत ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं
Q.25. जन सेवा पोर्टल पर क्या-क्या सूचनाओं उपलब्ध है ?
- (A) नगरी विभाग एवं आवासन विभाग
- (B) राजस्थान पुलिस
- (C) न्याय विभाग
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q.26. पर्यटन परियोजना स्वीकृत के आवेदन की सूचना किस विभाग द्वारा ली जा सकती है ?
- (A) उद्योग विभाग
- (B) पर्यटन विभाग
- (C) सहकारिता विभाग
- (D) राजस्व मंडल
B. पर्यटन विभाग
Q. 27. टाइम्स न्यू रोमन (Times New Roman) एक _____ है ?
- (A) फोंट (Font)
- (B) पृष्ठ ले आउट
- (C) मुद्रण (Printing)
- (D) में से कोई नहीं
A. फोंट (Font)
Q. 28. Facebook के संस्थापक का नाम क्या है ?
- (A) Larry Page
- (B) Tim Berners Lee
- (C) Mark Zuckerberg
- (D) Sergey Brin
C. Mark Zuckerberg
Q. 29. स्पैम क्या होते हैं ?
- (A) महत्वपूर्ण संदेश
- (B) दोस्तों के द्वारा भेजा गया मेल
- (C) अनचाहे संदेश
- (D) ड्राफ्ट
C. अनचाहे संदेश
Q. 30. निम्न में से ब्राउज़र का उदाहरण नहीं है ?
- (A) Mozilla Firefox
- (B) Safari
- (C) Google
- (D) Opera
C. Google
Q. 31. इंटरनेट की गति को मापने के लिए इकाई के लिए सही विकल्प चुने ?
- (A) Bps
- (B) Kbps
- (C) Gbps
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 32. Gmail संदेश का प्रयोग फाइल भेजने के लिए किया जा सकता है ?
- (A) एक या अधिक फाइलें 25 Mb साइज तक Size की
- (B) एक या अधिक फाइलें 5 Mb साइज तक Size की
- (C) दस फाइलें लें 8 Mb साइज तक की
- (D) एक फाइल 10 Mb साइज तक की
A. एक या अधिक फाइलें 25 Mb साइज तक Size की
. 33. Unfinished Email कहाँ पर Save होती है ?
- (A) Outbox
- (B) Inbox
- (C) Sent Items
- (D) Drafts
D. Drafts
Q. 34. मेल के साथ किसी फ़ाइल को जोड़ना क्या कहलाता है ?
- (A) Adjustment
- (B) Settlement
- (C) Attachment
- (D) Combine
C. Attachment
Q. 35. Google Tez में किन-किन भाषाओँ को शामिल किया गया हैं ?
- (A) तेलगु
- (B) B.गुजरती
- (C) हिदी
- (D) All Of The Above
D. All Of The Above
ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 8 Accessing Citizen Service in Rajasthan Part 2