ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 8 Accessing Citizen Service in Rajasthan Part 1
Q. 1. सिंगल साइन ओंन का उद्देश्य क्या है?
- (A) सहायता देश की लागत में काम करें
- (B) ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाता है
- (C) उत्पादकता बड़ाता है
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 2. E-mitra का पूरा नाम क्या है ?
- (A) Employer Mitra
- (B) Emergency Mitra
- (C) Electronic Mitra
- (D) None Of The Above
C. Electronic Mitra
Q. 3. वक्तव्य 1: Online Bill का भुगतान करने के लिए K Number की आवश्यकता नहीं होती है ? वक्तव्य 2: SSO Id को हम अपने मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। निम्नलिखित में से से उपयुयुक्त विकल्प चुने
- (A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है
- (B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
- (C) दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत हैं
- (D) दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं
B. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
Q. 4. SSO का पूरा रूप क्या होता है ?
- (A) Single Sign On
- (B) Social Security Officer
- (C) Source Selection Officer
- (D) Support Service Organization
A. Single Sign On
Q. 5. भामाशाह कार्ड किस राज्य की प्रथम पहला थी ?
- (A) राजस्थान
- (B) मध्य प्रदेश
- (C) उत्तर प्रदेश
- (D) पंजाब
A. राजस्थान
Q. 6. नागरिक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं ?
- (A) ईमित्र
- (B) रोजगार विभाग की वेबसाइट
- (C) A और B दोनों
- (D) ना तो A और ना ही B
C. A और B दोनों
Q. 7. SDO के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है ?
- (A) आधार नंबर के जरिए पंजीकरण
- (B) भामाशाह क्रमांक के जरिए
- (C) A और B दोनों
- (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
C. A और B दोनों
Q. 8. SSO में पंजीकरण करने के माध्यम कौन-कौन से हैं ?
- (A) Citizen
- (B) Udhyog
- (C) Govt. Employee
- (D) All Of The Above
D. All Of The Above
Q. 9. सामान्य बीमारी के तहत Bsby के तहत बीमा राशि क्या है?
- (A) ₹40000
- (B) ₹30000
- (C) ₹10000
- (D) ₹50000
B. ₹30000
Q. 10. भामाशाह कार्ड हेतु पंजीकरण किस माध्यम से किया जा सकता है ?
- (A) Bhamashah Website
- (B) Emitra Kiosk
- (C) Both A And B
- (D) None Of The Above
C. Both A And B
Q. 11. Aeps क्या दर्शाता है ?
- (A) Aadhar Enabled Payment System
- (B) Available E-procurement System
- (C) Available Electronic Payment
- (D) Audio Electronics Paypal System
A. Aadhar Enabled Payment System
Q. 12. E-pds प्रणाली के संदर्भ में MPL का पूरा नाम क्या है ?
- (A) मिनिमम सपोर्ट प्राइस
- (B) मैक्सिमम सेलिंग प्राइस
- (C) उपयुक्त दोनों
- (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
A. मिनिमम सपोर्ट प्राइस
Q. 13. SSO सुविधा का मुख्य लाभ क्या है ?
- (A) बेहतर जवाबदेही
- (B) एक लॉगिन इंटरफेस
- (C) बेहतर प्रदर्शिता
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 14. भामाशाह योजना की संदर्भ में DBT का पूरा नाम क्या है ?
- (A) डिपार्मेंट आफ बायोटेक्नोलॉजी
- (B) डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर
- (C) डाटा ट्रांसफर
- (D) कोई नहीं
B. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर
Q. 15. SSO के माध्यम से नागरिक किन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं ?
- (A) डिजिटल गवर्नमेंट सेवा
- (B) ऑफलाइन शॉपिंग
- (C) प्राइवेट बैंकिंग
- (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
A. डिजिटल गवर्नमेंट सेवा
Q. 16. E-Pds पोर्टल (Http://food.raj.nic.in/) में कौन सी सुविधा उपलब्ध नहीं है ?
- (A) भामाशाह की लिस्ट
- (B) राशन कार्ड की आवेदन स्थिति को ट्रैक करना
- (C) राशन कार्ड के विवरण का पता करना
- (D) Fps की लिस्ट
A. भामाशाह की लिस्ट
Q. 17. भामाशाह सक्षम बैंक खाता की पहल राजस्थान सरकार द्वारा कब की गई ?
- (A) वर्ष 2014
- (B) वर्ष 2008
- (C) वर्ष 2016
- (D) वर्ष 2015
B. वर्ष 2008
Q. 18. ________ राजस्थान सरकार द्वारा क्लाउड आधारित भंडारण समाधान है ?
- (A) Rajasthan E-vault
- (B) E-gyan
- (C) Rpsc
- (D) Raj E-sign
A. Rajasthan E-vault
Q. 19. निम्न में से भामाशाह योजना के संबंध में कौनसा कथन सत्य नहीं है ?
- (A) महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है?
- (B) आधार कार्ड अनिवार्य है
- (C) यह सरका र द्वा रा सभी नगद या गै गैर नगद Dbt [डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर] के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है
- (D) कोई राशि नहीं
D. कोई राशि नहीं
Q. 20. E-PDS प्रणाली के संदर्भ में FPS का पूरा रूप क्या है ?
- (A) फाइनेंशियल प्लानिंग सिस्टम
- (B) फर्स्ट प्राइज स्कीम
- (C) फेयर प्राइस शॉप
- (D) A Or C दोनों
C. फेयर प्राइस शॉप
Q. 21. निम्नलिखित में से कौन एसएसओ (सिंगल साइन ऑन) का उद्देश्य नहीं है ?
- (A) स्ट्रिंग एक व्यक्ति एक पहचान।
- (B) सेवा के वितरण एवं हलफनामों के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है।
- (C) राज्य सरकार के विभिन्न डिजिटल सेवाओं तक पहुंचाने के लिए एकल खिड़की इंटरफेस।
- (D) बिना पासवर्ड जाने अपने फेसबुक खाते को एक्सेस करने के लिए
D. बिना पासवर्ड जाने अपने फेसबुक खाते को एक्सेस करने के लिए
Q. 22. राज मेघ क्या है ?
- (A) राजस्थान राज्य डाटा सेंटर और नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर
- (B) राजस्थान Giss-dss
- (C) राजस्थान क्लाउड
- (D) राजस्थान नेटवर्क
C. राजस्थान क्लाउड
Q. 23. ‘भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण चूकता करने की अवधि कितनी होती है ?
- (A) 3 वर्ष
- (B) 2.5 वर्ष
- (C) 5 वर्ष
- (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
C. 5 वर्ष
Q. 24. E-mitra / Csc पर राशन कार्ड के लिए फॉर्म कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं ?
- (A) Http://www.cssc.com
- (B) Http://www.emitra.gov.in
- (C) Http://www.e-mitra.gov.in/
- (D) None Of The Above
B. Http://www.emitra.gov.in
Q. 25. इंटरनेट के माध्यम से आप निम्न में से किस प्रकार की सुविधाएं प्राप्त कर सकते हैं ?
- (A) ऑनलाइन टिकट बुक करना
- (B) ऑनलाइन बिल पेमेंट करना
- (C) ईमेल भेजना
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 26. ‘ प्रधानमंत्री जनधन योजना खाते को खोलने के लिए कितनी न्यूनतम राशि की आवश्यकता होती है ?
- (A) ₹10000
- (B) ₹5000
- (C) ₹1000
- (D) शून्य राशि
D. शून्य राशि
Q. 27. _______ नये मतदाता का पंजीकरण का आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है ?
- (A) Nsdl
- (B) Rsrtc
- (C) Nvsp
- (D) Uidai
C. Nvsp
Q. 28. आप आधार को बैंक खाते से कैसे जोड़ सकते हैं ? उपयुक्त विकल्प का चयन करें ?
- (A) पासवर्ड से सेवाओं पर जाकर।
- (B) आयकर विभाग के ऑफिस में जाकर।
- (C) नेट बैंकिंग का उपयोग करके ।
- (D) इनमें से कोई भी नहीं।
C. नेट बैंकिंग का उपयोग करके ।
Q. 29. निम्नलिखित में से ई मित्र के उपयोग का सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें ?
- (A) बिजली /पानी बिल भुगतान।
- (B) बोनाफाइड/ अधिवास प्रमाण पत्र जारी करना
- (C) रोजगार विभाग में पंजीकरण करानाकरके ।
- (D) ईमित्र का उपयोग करके सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
D. ईमित्र का उपयोग करके सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
Q. 30. _______ Mooc का एक उदाहरण है ?
- (A) फेसबुक
- (B) ट्विटर
- (C) एडक्स (Edx)
- (D) दोनों विकल्प (B) And (C)
C. एडक्स (Edx)
Q. 31. एक दस्तावेज में एक नया पैराग्राफ दर्ज करने के लिए कुंजी _______ दबाएं ?
- (A) Ctrl
- (B) Alt
- (C) Esc
- (D) Enter
D. Enter
Q. 32. निम्न में से कौन सा प्रकार मोबाइल से भुगतान में प्रयोग नहीं किया जा सकता ?
- (A) पॉइंट ऑफ सेल (Pos)
- (B) Free charge
- (C) Paytm
- (D) स्टेट बैंक बडी
A. पॉइंट ऑफ सेल (Pos)
Q. 33. निम्न में से किसके द्वारा एक नागरिक राजस्थान संपर्क पर शिकायत दर्ज कर सकता है ?
- (A) टोल फ्री नंबर
- (B) राजस्थान संपर्क पोर्टल
- (C) राजस्थान संपर्क मोबाइल एप्लीकेशन
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 34. नागरिक ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के शुक्ल का भुगतान कर सकते हैं ?
- (A) ईमित्र
- (B) सिंगल साइन ओन आईडी
- (C) यूनिवर्सिटी पोर्टल
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 35. इन में से कौन सी सुविधा SSO लॉगइन में उपलब्ध नहीं है ?
- (A) म्युचुअल फंड निवेश
- (B) मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
- (C) रोजगार विभाग में पंजीकरण
- (D) बिजली का पानी बिल पेमेंट
A. म्युचुअल फंड निवेश