RKCL | RSCIT | RSCFA | i Learn Assessment

ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 8 Accessing Citizen Service in Rajasthan Part 1

 

Q. 1. सिंगल साइन ओंन का उद्देश्य क्या है?
  • (A) सहायता देश की लागत में काम करें
  • (B)  ग्राहक संतुष्टि को बेहतर बनाता है
  • (C)  उत्पादकता बड़ाता है
  • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
D. उपरोक्त सभी

Q. 2. E-mitra का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) Employer Mitra
  • (B)  Emergency Mitra
  • (C)  Electronic Mitra
  • (D) None Of The Above
View Answer
C. Electronic Mitra

Q. 3. वक्तव्य 1: Online Bill का भुगतान करने के लिए K Number की आवश्यकता नहीं होती है ? वक्तव्य 2: SSO Id को हम अपने मोबाइल में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। निम्नलिखित में से से उपयुयुक्त विकल्प चुने
  • (A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है
  • (B)  वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
  • (C)  दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत हैं
  • (D) दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं
View Answer
B. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है

Q. 4. SSO का पूरा रूप क्या होता है ?
  • (A) Single Sign On
  • (B)  Social Security Officer
  • (C)  Source Selection Officer
  • (D) Support Service Organization
View Answer
A. Single Sign On

Q. 5.  भामाशाह कार्ड किस राज्य की प्रथम पहला थी ?
  • (A) राजस्थान
  • (B)  मध्य प्रदेश
  • (C)  उत्तर प्रदेश
  • (D) पंजाब
View Answer
A. राजस्थान

Q. 6.  नागरिक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार के लिए कैसे पंजीकरण कर सकते हैं ?
  • (A) ईमित्र
  • (B)  रोजगार विभाग की वेबसाइट
  • (C)  A और B दोनों
  • (D) ना तो A और ना ही B
View Answer
C. A और B दोनों

Q. 7. SDO  के तहत एक नागरिक पंजीकरण कैसे कर सकता है ?
  • (A) आधार नंबर के जरिए पंजीकरण
  • (B)  भामाशाह क्रमांक के जरिए
  • (C)  A और B दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
View Answer
C. A और B दोनों

Q. 8. SSO में पंजीकरण करने के माध्यम कौन-कौन से हैं ?
  • (A) Citizen
  • (B)  Udhyog
  • (C)  Govt. Employee
  • (D) All Of The Above
View Answer
D. All Of The Above

Q. 9. सामान्य बीमारी के तहत Bsby  के तहत बीमा राशि क्या है?
  • (A) ₹40000
  • (B)  ₹30000
  • (C)  ₹10000
  • (D) ₹50000
View Answer
B. ₹30000

Q. 10. भामाशाह कार्ड हेतु पंजीकरण किस माध्यम से किया जा सकता है ?
  • (A) Bhamashah Website
  • (B)  Emitra Kiosk
  • (C)  Both A And B
  • (D) None Of The Above
View Answer
C. Both A And B

Q. 11. Aeps क्या दर्शाता है ?
  • (A) Aadhar Enabled Payment System
  • (B)  Available E-procurement System
  • (C)  Available Electronic Payment
  • (D) Audio Electronics Paypal System
View Answer
A. Aadhar Enabled Payment System

Q. 12. E-pds प्रणाली के संदर्भ में MPL का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) मिनिमम सपोर्ट प्राइस
  • (B)  मैक्सिमम सेलिंग प्राइस
  • (C)  उपयुक्त दोनों
  • (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
View Answer
A. मिनिमम सपोर्ट प्राइस

Q. 13. SSO सुविधा का मुख्य लाभ क्या है ?
  • (A) बेहतर जवाबदेही
  • (B)  एक लॉगिन इंटरफेस
  • (C)  बेहतर प्रदर्शिता
  • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
D. उपरोक्त सभी

Q. 14.  भामाशाह योजना की संदर्भ में DBT का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) डिपार्मेंट आफ बायोटेक्नोलॉजी
  • (B)  डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर
  • (C)  डाटा ट्रांसफर
  • (D) कोई नहीं
View Answer
B. डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर

Q. 15. SSO  के माध्यम से नागरिक किन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं ?
  • (A) डिजिटल गवर्नमेंट सेवा
  • (B)  ऑफलाइन शॉपिंग
  • (C)  प्राइवेट बैंकिंग
  • (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
View Answer
A. डिजिटल गवर्नमेंट सेवा

Q. 16. E-Pds  पोर्टल (Http://food.raj.nic.in/)  में कौन सी सुविधा उपलब्ध नहीं है ?
  • (A) भामाशाह की लिस्ट
  • (B)  राशन कार्ड की आवेदन स्थिति को ट्रैक करना
  • (C)  राशन कार्ड के विवरण का पता करना
  • (D) Fps की लिस्ट
View Answer
A. भामाशाह की लिस्ट

Q. 17. भामाशाह सक्षम बैंक खाता की पहल राजस्थान सरकार द्वारा कब की गई ?
  • (A) वर्ष 2014
  • (B)  वर्ष 2008
  • (C)  वर्ष 2016
  • (D) वर्ष 2015
View Answer
B. वर्ष 2008

Q. 18. ________ राजस्थान सरकार द्वारा क्लाउड आधारित भंडारण समाधान है ?
  • (A) Rajasthan E-vault
  • (B)  E-gyan
  • (C)  Rpsc
  • (D) Raj E-sign
View Answer
A. Rajasthan E-vault

Q. 19. निम्न में से भामाशाह योजना के संबंध में कौनसा कथन सत्य नहीं है ?
  • (A) महिला सदस्य को परिवार के प्रमुख के रूप में माना जाता है?
  • (B)  आधार कार्ड अनिवार्य है
  • (C)  यह सरका र द्वा रा सभी नगद या गै गैर नगद Dbt [डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर] के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है
  • (D) कोई राशि नहीं
View Answer
D. कोई राशि नहीं

Q. 20. E-PDS प्रणाली के संदर्भ में FPS का पूरा रूप क्या है ?
  • (A) फाइनेंशियल प्लानिंग सिस्टम
  • (B)  फर्स्ट प्राइज स्कीम
  • (C)  फेयर प्राइस शॉप
  • (D) A Or C दोनों
View Answer
C. फेयर प्राइस शॉप

Q. 21. निम्नलिखित में से कौन एसएसओ (सिंगल साइन ऑन) का उद्देश्य नहीं है ?
  • (A) स्ट्रिंग एक व्यक्ति एक पहचान।
  • (B)  सेवा के वितरण एवं हलफनामों के लिए दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं है।
  • (C)  राज्य सरकार के विभिन्न डिजिटल सेवाओं तक पहुंचाने के लिए एकल खिड़की इंटरफेस।
  • (D) बिना पासवर्ड जाने अपने फेसबुक खाते को एक्सेस करने के लिए
View Answer
D. बिना पासवर्ड जाने अपने फेसबुक खाते को एक्सेस करने के लिए

Q. 22. राज मेघ क्या है ?
  • (A) राजस्थान राज्य डाटा सेंटर और नेटवर्क ऑपरेटिंग सेंटर
  • (B)  राजस्थान Giss-dss
  • (C)  राजस्थान क्लाउड
  • (D) राजस्थान नेटवर्क
View Answer
C. राजस्थान क्लाउड

Q. 23. ‘भामाशाह रोजगार सृजन योजना के तहत ऋण चूकता करने की अवधि कितनी होती है ?
  • (A) 3 वर्ष
  • (B)  2.5 वर्ष
  • (C)  5 वर्ष
  • (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
View Answer
C. 5 वर्ष

Q. 24. E-mitra / Csc पर राशन कार्ड के लिए फॉर्म कहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं ?
  • (A) Http://www.cssc.com
  • (B)  Http://www.emitra.gov.in
  • (C)  Http://www.e-mitra.gov.in/
  • (D) None Of The Above
View Answer
B. Http://www.emitra.gov.in

Q. 25. इंटरनेट के माध्यम से आप निम्न में से किस प्रकार की सुविधाएं  प्राप्त कर सकते हैं ?
  • (A) ऑनलाइन टिकट बुक करना
  • (B)  ऑनलाइन बिल पेमेंट करना
  • (C)  ईमेल भेजना
  • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
D. उपरोक्त सभी

Q. 26. ‘ प्रधानमंत्री जनधन योजना खाते को खोलने के लिए कितनी न्यूनतम राशि की आवश्यकता होती है ?
  • (A) ₹10000
  • (B)  ₹5000
  • (C)  ₹1000
  • (D) शून्य राशि
View Answer
D. शून्य राशि

Q. 27. _______ नये मतदाता का पंजीकरण का आवेदन करने के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल है ?
  • (A) Nsdl
  • (B)  Rsrtc
  • (C)  Nvsp
  • (D) Uidai
View Answer
C. Nvsp

Q. 28.  आप आधार को बैंक खाते से कैसे जोड़ सकते हैं ? उपयुक्त विकल्प का चयन करें ?
  • (A) पासवर्ड से सेवाओं पर जाकर।
  • (B)  आयकर विभाग के ऑफिस में जाकर।
  • (C)  नेट बैंकिंग का उपयोग करके ।
  • (D) इनमें से कोई भी नहीं।
View Answer
C. नेट बैंकिंग का उपयोग करके ।

Q. 29.  निम्नलिखित में से ई मित्र के उपयोग का सबसे उपयुक्त विकल्प का चयन करें ?
  • (A) बिजली /पानी बिल भुगतान।
  • (B)  बोनाफाइड/ अधिवास प्रमाण पत्र जारी करना
  • (C)  रोजगार विभाग में पंजीकरण करानाकरके ।
  • (D) ईमित्र का उपयोग करके सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
View Answer
D. ईमित्र का उपयोग करके सभी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Q. 30. _______ Mooc का एक उदाहरण है ?
  • (A) फेसबुक
  • (B)  ट्विटर
  • (C)  एडक्स (Edx)
  • (D) दोनों विकल्प (B) And (C)
View Answer
C. एडक्स (Edx)

Q. 31. एक दस्तावेज में एक नया पैराग्राफ दर्ज  करने के लिए कुंजी _______ दबाएं ?
  • (A) Ctrl
  • (B)  Alt
  • (C)  Esc
  • (D) Enter
View Answer
D. Enter

Q. 32.  निम्न में से कौन सा प्रकार मोबाइल से भुगतान में प्रयोग नहीं किया जा सकता ?
  • (A) पॉइंट ऑफ सेल (Pos)
  • (B)  Free charge
  • (C)  Paytm
  • (D) स्टेट बैंक बडी
View Answer
A. पॉइंट ऑफ सेल (Pos)

Q. 33.  निम्न में से किसके द्वारा एक नागरिक राजस्थान संपर्क पर शिकायत दर्ज कर सकता है ?
  • (A) टोल फ्री नंबर
  • (B)  राजस्थान संपर्क पोर्टल
  • (C)  राजस्थान संपर्क मोबाइल एप्लीकेशन
  • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
D. उपरोक्त सभी

Q. 34.  नागरिक ऑनलाइन माध्यम से विश्वविद्यालय के शुक्ल का भुगतान कर सकते हैं ?
  • (A) ईमित्र
  • (B)  सिंगल साइन ओन आईडी
  • (C)  यूनिवर्सिटी पोर्टल
  • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
D. उपरोक्त सभी

Q. 35. इन में से कौन सी सुविधा SSO लॉगइन में उपलब्ध नहीं है ?
  • (A) म्युचुअल फंड निवेश
  • (B)  मूल निवास प्रमाण पत्र हेतु आवेदन
  • (C)  रोजगार विभाग में पंजीकरण
  • (D) बिजली का पानी बिल पेमेंट
View Answer
A. म्युचुअल फंड निवेश

 

ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 8 Accessing Citizen Service in Rajasthan Part 1
Scroll to Top