ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 6 Internet Applications Part 2
Q. 1. किस प्रकार का ईमेल खाता व्यापार में उपयोग किया जाता है ?
- (A) Imp
- (B) Pop3
- (C) माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज
- (D) Http
C. माइक्रोसॉफ्ट एक्सचेंज
Q. 2. जब आप Gmail का उपयोग करके Email लिखते समय अधूरा Email बंद करते हैं तो अधूरा Email इसमें सेव किया जाएगा ?
- (A) Cc
- (B) Draft
- (C) Attachments
- (D) Bcc
B. Draft
Q. 3. कुछ बेचने और खरीदने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली वेबसाइट किस श्रेणी में आती है ?
- (A) मनोरंजन साइट
- (B) सोशल नेटवर्किंग साइट
- (C) ई-कॉमर्स साइट
- (D) सर्च इंजन
C. ई-कॉमर्स साइट
Q. 4. निम्न में से हम किस वेबसाइट से शॉपिंग नहीं कर सकते ?
- (A) Paytm.com
- (B) Jobong.com
- (C) Pinterest.com
- (D) Amazon.com
C. Pinterest.com
Q. 5. निम्न में से कौनसा एक माइक्रो ब्लॉगिंग का उदाहरण है ?
- (A) ट्विटर
- (B) गूगल प्लस
- (C) जी मेल
- (D) इंस्टाग्राम
A. ट्विटर
Q. 6. फेसबुक ______ साइट का एक उद हरण है ?
- (A) ई-कॉमर्स
- (B) सोशल ने नेटवर्किंग
- (C) मनोरंजन
- (D) ब्लॉगिंग
B. सोशल ने नेटवर्किंग
Q. 7. MOOC का पूरा रूप क्या होता है ?
- (A) Mega Online Ocean Of Course
- (B) Multiple Online Open Course ware
- (C) Massive Online Open Course
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
C. Massive Online Open Course
Q. 8. निम्नलिखित में से कौनसा एक ई-कॉमर्स वेबसाइट का उदाहरण है ?
- (A) ट्विटर
- (B) फेसबुक
- (C) फ्लिपकार्ट
- (D) टाइम्स ऑफ इंडिया
C. फ्लिपकार्ट
Q. 9. हाल ही में खोली गयी Files को दोबारा खोलने का अवसर देती है ओर ऐसी Files जो बार-बार उपयोग में ली जा रही हो को Pin करने में मदद करता है ?
- (A) Open
- (B) Recent
- (C) Save As
- (D) All Of Above
B. Recent
Q. 10. Pan कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन प्रार्थना – पत्र प्रस्तुत किया जा सकता है ?
- (A) Uidai पर।
- (B) Irctc पर।
- (C) Nsdl पर
- (D) Sbi Online पर।
C. Nsdl पर
Q. 11. मोबाइल कनेक्शन के वायरलेस नेटवर्क को लैपटाप में प्रयोग करने के लिए ?
- (A) सेलुलर डाटा ऑफ करें ।
- (B) मोबाइल पर हॉट-स्पॉट ओन करे ।
- (C) मोबाइल के ब्लूटूथ को ऑन करें रें।
- (D) एयरप्लेन मोड को ऑन करें ।
B. मोबाइल पर हॉट-स्पॉट ओन करे ।
Q. 12. निम्नलिखित में से कौनसा ऑनलाइन शॉपिंग प्रकार के लेन देन का उदाहरण है ?
- (A) B2b
- (B) B2c
- (C) C2c
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
B. B2c
Q. 13. वक्तव्य 1: Amazon.com पर मोबाइल खरीद सकते हैं ।वक्तव्य 2: Olx.com पर केवल पुराना सामान बेचा जाता हैं ?
निम्नलिखित से उपयुक्त विकल्प चुने ?
- (A) वक्तव्य 1 सही है और वक्तव्य 2 गलत है
- (B) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
- (C) दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत हैं
- (D) दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं
D. दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं
Q. 14. ई-लर्निंग / ऑनलाइन शिक्षा में आपको पाठ्य सामग्री किन विकल्प में मिलती है ?
- (A) Word Document
- (B) Videos
- (C) Slider Show
- (D) Pdf
D. Pdf
Q. 15. Ms Excel में Chart Insert करने पर इनमें से कौनसी Toolbar स्क्रीन पर Show होती है ?
- (A) Design
- (B) Format
- (C) Layout
- (D) All Of These
D. All Of These
Q. 16. निम्न में से कोनसा ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट का उदाहरण है ?
- (A) स्स्नैपडील
- (B) अमेजॉन
- (C) फ्लिपकार्ट
- (D) दिए गए सभी
D. दिए गए सभी
Q. 17. ई-कॉमर्स के क्या लाभ हैं ?
- (A) सुविधा
- (B) उत्पादों की श्श्रंखला
- (C) पैसे की बचत
- (D) दिए गए सभी
D. दिए गए सभी
Q. 18. निम्न में से कौनसा सोशल नेटवर्किंग साइट का उदाहरण हैं ?
- (A) फेसबुक
- (B) टि्वटर
- (C) इंस्टाग्राम
- (D) दिए गए सभी
D. दिए गए सभी
Q. 19. डोमेन नाम के पीछे डॉट के बाद आने वाले आखिरी भाग को ______ कहा जाता है ?
- (A) ई-मेल टारगेगेट
- (B) पते के लिए मेल
- (C) डी एनए
- (D) डोमेन कोड्स
D. डोमेन कोड्स
Q. 20. राज ई ज्ञान में किस तरह की पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जाती है ?
- (A) Power Point / Videos
- (B) E-book
- (C) E-content
- (D) दिए गए सभी
D. दिए गए सभी
Q. 21. रोजगार और आजीविका पोर्टल के क्या लाभ है ?
- (A) नौकरी तलाशने वालों को विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के बारे में जानकारी एकत्र और प्रसारित
- (B) Sc, St, Obc, दिव्यांग, महिला ,कमजोर वर्ग के नौकरी चाहने वालों की सहायता के लिए विशेष योजना बनाना
- (C) बेरोजगार को रोजगार देना
- (D) उपरोक्त सभी
(D) उपरोक्त सभी
Q. 22. निम्नलिखित में से कौन सी वीडियो सांझकारण और वीडियो खोज वेबसाइट है ?
- (A) गूगल
- (B) यू ट्यूब
- (C) बिंग
- (D) लिंकडइन
B. यू ट्यूब
Q. 23. राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए गए ‘ई-बाजार’ का यूआरएल है ?
- (A) Https://www.ebazaar.rajasthan.gov.in
- (B) Https://www.ebazaar.rajasthan.com
- (C) Https://www.ebazaar.rajasthan.govt.in
- (D) इनमें में से कोई नहीं
A. Https://www.ebazaar.rajasthan.gov.in
Q. 24. राज ई-वॉलेट को डिजिटल दस्तावेज प्रबंधक भी कहा जा सकता है , यह पोर्टल अधिकारिक दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों के ______ करने की सुविधा देता है .
- (A) डिजिटल हस्ताक्षर
- (B) डिजिटल सत्यापन
- (C) डिजिटल वार्तालाप
- (D) इनमें में से कोई नहीं
B. डिजिटल सत्यापन
Q. 25. जब आप किसी टॉपिक के लिए ______ का प्रयोग करते हैं, तो उसके द्वारा खोजी गई सूचना एक डेटा बेस में डेटा बेस के जैसे ढांचे में संगठित हो जाती है ?
- (A) सर्च इंजन
- (B) स्पाइडर
- (C) इंडेडेक्स
- (D) टेंप्लेट
A. सर्च इंजन
Q. 26. निम्नलिखित में से कौनसा जॉब सर्च वेबसाइट का एक उदाहरण है ?
- (A) Naukri.com
- (B) Amazon.com
- (C) Myntra.com
- (D) Paytm
A. Naukri.com
Q. 27. निम्न में से राजस्थान सरकार द्वारा चलित ई-कॉमर्स वेबसाइट का उदाहरण ______ है ?
- (A) Rsldc
- (B) Rpsc
- (C) E-gyan
- (D) E-bazaar
D. E-bazaar
Q. 28. निम्नलिखित में से कौनसा क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म का उदाहरण है ?
- (A) गूगल ड्राइव
- (B) मा इक्रोसॉफ्ट One Drive
- (C) ड्रॉपबॉक्स
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 29. Pan का पूरा नाम क्या है ?
- (A) Private एरिया नेटवर्क
- (B) Personal Area नेटवर्क
- (C) Public Area Network
- (D) Pool Area नेटवर्क
B. Personal Area नेटवर्क
Q. 30. Rfid का पूरा नाम क्या है ?
- (A) Radio -frequency Identification
- (B) Ray -frequency Detect
- (C) Radio -frequency Identification
- (D) Radio -frequency Idea
A. Radio -frequency Identification
Q. 31. GPRS का विस्तारित नाम है ?
- (A) Godown Radio Record सर्विस
- (B) General Packet Radio सर्विस
- (C) Generic Radio Service
- (D) जनरल Paid Service
B. General Packet Radio सर्विस
Q. 32. निम्नलिखित में से कौनसा Network Topology का एक प्रकार नहीं है ?
- (A) Ring
- (B) Bus
- (C) Tree
- (D) Circle
D. Circle
Q. 33. कंप्यूटर नेटवर्किंग में नोड्स क्या होते है ?
- (A) Computer जो की डाटा को समाप्त करता है
- (B) कम्प्युटर से निकली Data
- (C) कम्प्युटर के मार्ग पर चालित Data
- (D) उपयुक्त सभी
C. कम्प्युटर के मार्ग पर चालित Data
Q. 34. Wimax का पूरा नाम क्या होता है ?
- (A) Wifi Maximum
- (B) Wireless Max
- (C) Worldwide Interoperability For Microwave Access
- (D) Wire Maximum Ability Access
C. Worldwide Interoperability For Microwave Access
Q. 35. निम्न में से कौनसी नेटवर्किंग की लेयर नहीं है ?
- (A) नेटवर्क Access ले लेयर
- (B) इंटरनेट Layer
- (C) Communication Layer
- (D) ट्रांसपोर्ट र्लेयर
C. Communication Layer