ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|
Lesson 13 Microsoft Power Point Part 2
Q. 1. इनमें से किस MS Power Point Slide को background की तरह use किया जाता है ?
- (A) Gradient
- (B) Texture
- (C) Picture
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 2. पॉवर पॉइंट में Ctrl+e कमांड का use होता है?
- (A) Text को left में करने के लिए
- (B) Text को Right में करने के लिए
- (C) Text को Centre में करने के लिए
- (D) उपरोक्त सभी
C. Text को Centre में करने के लिए
Q. 3. Ellipse Motion एक Predefined ______ है ?
- (A) Design Template
- (B) Animation Scheme
- (C) Colour Scheme
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
B. Animation Scheme
Q. 4. Handout का use करके कितनी slides को एक ही पेज पर प्रिंट किया जा सकता है ?
- (A) 6
- (B) 1
- (C) 9
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 5. विभिन्न slides में motion effect लागु करने के लिए आप पावर पॉइंट का कौन सा फीचर use करेंगे ?
- (A) Animation object
- (B) slide Design
- (C) Slide transition
- (D) Animation Scheme
A. Animation object
Q. 6. Presentation में किसी slide के लिए Custom Timing सेट करने के लिए किस option का use किया जाता है ?
- (A) Slider timings
- (B) Slide Show Setup
- (C) Rehearsal
- (D) Slide transition
D. Slide transition
Q. 7. यदि आप स्लाइड शो के दौरान कल रिक्त स्लाइड दिखाना चाहते हैं तो आप कीबोर्ड से ____ दबा सकते हैं ?
- (A) B Key
- (B) W Key
- (C) Ctrl + B
- (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
B Key
Q. 8. आप Power point में इनमें से कौनसा Format नही जोड़ सकते ?
- (A) .jpg
- (B) .gif
- (C) .bmp
- (D) .html
D. .html
Q. 9. आप एक नयी Presentation को Create कर सकते है ?
- (A) Blank Presentation से
- (B) Existing Presentation से
- (C) Design Template से
- (D) All Of Above
D. All Of Above
Q. 10. MS Power Point में पृष्ठभूमि (Background) को ______ पर सेट कर सकते हैं ?
- (A) 0%
- (B) 50%
- (C) 150%
- (D) 100%
D. 100%
Q. 11. Ms Power Point में उस View का नाम बताइए जो Text को Display करता है ?
- (A) Outline View
- (B) Notes Page View
- (C) Slide Sorter View
- (D) Slide Show
A. Outline View
Q. 12. Ms Power Point में हम Zoom कितना प्रतिशत कर सकते है ?
- (A) 500%
- (B) 300%
- (C) 400%
- (D) 200%
C. 400%
Q. 13. Ms Power Point में इनमें से कौन-कौन से Master Views होते हैं ?
- (A) Slide Master
- (B) Notes Master
- (C) Handout Master
- (D) All Of These
D. All Of These
Q. 14. Ms Power Point में कौनसा View Slides को छोटे छोटे भागो में Divide कर देता हैं ?
- (A) Normal View
- (B) Slide Sorter View
- (C) Notes View
- (D) Outline View
B. Slide Sorter View
Q. 15. Ms Power Point में Slide का Default रूप से View क्या होता है ?
- (A) Slide Sorter
- (B) Reading View
- (C) Notes Page
- (D) Normal
D. Normal
Q. 16. Ms Power Point में कौनसे Animation के द्वारा Text घूमता हुआ नजर आता है ?
- (A) Plus
- (B) Grow/font
- (C) Spin
- (D) Zoom
C. Spin
Q. 17. इनमे से कौनसा PowerPoint का view नहीं है ?
- (A) Slide Show view
- (B) Outline view
- (C) Normal view
- (D) Slide Sorter view
B. Outline view
Q. 18. PowerPoint Presentation का Extension क्या होता है ?
- (A) .POT
- (B) .PPT
- (C) .PTP
- (D) .PPE
B. .PPT
Q. 19. PowerPoint presentation, में new फाइल बनाने की shortcut key क्या है ?
- (A) Ctrl + M
- (B) Ctrl + S
- (C) Ctrl + N
- (D) Shift + N
C. Ctrl + N
Q. 20. Run Dialog Box से Power Point को Open करने के लिए क्या लिखा जाता है ?
- (A) PowerPoint
- (B) Pwrpoint
- (C) Powerpint
- (D) Powerpnt
D. Powerpnt
Q. 21. Presentation बनाने के लिए किस प्रोग्राम का उपयोग किया जाता है ?
- (A) Excel
- (B) PowerPoint
- (C) Access
- (D) Outlook
B. PowerPoint
Q. 22. Current Presentation में नई slide insert करने की शॉर्टकट key है ?
- (A) Ctrl + O
- (B) Ctrl + M
- (C) Ctrl + N
- (D) Ctrl + P
C. Ctrl + N
Q. 23. Action Buttons का आप्शन किस मे मेन्यु में होता है ?
- (A) Tools
- (B) Format
- (C) Slide Show
- (D) Window
C. Slide Show
Q. 24. पावरप्वाइंट शो में निम्न में से कौन सा फाइल फॉरमैट ऐड किया जा सकता है ?
- (A) .jpg
- (B) .gif
- (C) .wav
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 25. पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन बहुत आयात से उपयोगी है ?
- (A) टीचर के लिए नोटिस आउटलाइन की तरह
- (B) स्टूडेंट के लिए प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन की तरह
- (C) प्लानिंग की सूचना के संचार की तरह
- (D) उपयुक्त सभी
D. उपयुक्त सभी
Q. 26. एक स्लाइड शो में स्लाइड्स चेंज होने पर डिस्प्ले के लिए अप्लाई इफेक्ट क्या कहलाता है ?
- (A) स्लाइड एनीमेशन
- (B) स्लाइड ट्रांजिशन
- (C) कस्टम ट्रांजिशन
- (D) कस्टम एनीमेशन
B. स्लाइड ट्रांजिशन
Q. 27. एक प्रेजेंटेशन के स्लाइड शो को स्टार्ट करने के लिए निम्न में से किसका उपयोग किया जाता है ?
- (A) F5 को दबाना है
- (B) स्लाइड शो मेनू से View Show ऑप्शन को चुनना है
- (C) स्लाइड शो मेनू से Rehearse Timing को चुनना है
- (D) A और B दोनों
D. A और B दोनों
Q. 28. प्रेजेंटेशन का बैकग्राउंड बदलने का अर्थ है ?
- (A) बैकग्राउंड स्लाइड ,बैकग्राउंड कलर, बैकग्राउंड फिल इफेक्ट बदलना
- (B) स्लाइड के पीछे पिक्चर या क्लिप आर्ट Insurt कर सकते हैं
- (C) पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन में एक पिक्चर या चित्र का बैकग्राउंड लगा सकते हैं
- (D) दिए गए सभी
D. दिए गए सभी
Q. 29. निम्नलिखित में से किसका इस्तेमाल कर आप डॉक्यूमेंट के मोड को Portrait से Landscape में बदल सकते हैं ?
- (A) Page Setup Dialog Box
- (B) Print Layout View
- (C) Header AND Footer Toolbar
- (D) None Of The Above
A. Page Setup Dialog Box
Q. 30. एनीमेशन टेप में चार कंट्रोल ग्रुप कौन से हैं ?
- (A) प्रीव्यू एनीमेशन, एडवांस्ड एनीमेशन, टाइमिंग और कलर फोंट स्टाइल, डिजाइन दोनों
- (B) कलर, फोंट स्टाइल, डिजाइन
- (C) प्रीव्यू एनीमेशन, एडवांस्ड एनीमेशन, टाइमिंग
- (D) इनमें से कोई भी नहीं
C. प्रीव्यू एनीमेशन, एडवांस्ड एनीमेशन, टाइमिंग
Q. 31. स्मार्ट आर्ट ग्राफिक्स किस के उपयोग हेतु उसे किए जाते हैं ?
- (A) फ्लाइट को सेव करने के लिए
- (B) न्यू स्लाइड बनाने के लिए
- (C) जानकारीयो, डाटा, सूचना को चित्र, ग्राफस, एनिशन,आकृतियों के द्वारा दर्शाने के लिए
- (D) स्लाइड को डिलीट करने के लिए
C. जानकारीयो, डाटा, सूचना को चित्र, ग्राफस, एनिशन,आकृतियों के द्वारा दर्शाने के लिए
Q. 32. पॉवर पॉइंट slide में Speaker Notes बनाने के लिए किस आप्शन का Use किया जाता है ?
- (A) Slide Note
- (B) Short Notes
- (C) Sound Note
- (D) Notes View
D. Notes View
Q. 33. किस Option का Use Power point में Shadow, text Colour और box का कलर बदलने के लिए किया जाता है ?
- (A) Background colour
- (B) Drawing tools
- (C) Text tools
- (D) Colour schemes
D. Color schemes
Q. 34. आप Slide Show को कैसे रोक सकते हैं ?
- (A) Delete बटन को दबाकर
- (B) Left arrow को दबाकर
- (C) Right arrow को दबाकर
- (D) Esc बटन को दबाकर
D. Esc बटन को दबाकर
Q. 35. ______ task pane उस Design को show करती है जो वर्तमान में presentation में use हो रही होती है ?
- (A) Slide design
- (B) Slide style
- (C) Slide show
- (D) Slide format
A. Slide design
ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 13 Microsoft Power Point Part 2