RKCL | RSCIT | RSCFA | i Learn Assessment

ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|

Lesson 12 Microsoft Excel Part 2

 

Q. 1. MS Excel निम्नलिखित विकल्प चयनित सेल को एक बड़ी सेल में परिवर्तित करता है और नई Cell  की सामग्री को केंद्र में लाता है ?
  • (A) रेप Cell
  • (B)  रिनेम
  • (C)  एलाइनमेंट
  • (D) मर्ज एंड सेंटर
View Answer
D. मर्ज एंड सेंटर

Q. 2. MS Excel यदि आप केवल पंक्तियों को प्रदर्शित करना चाहते हैं जिनमें उन छात्रों का डाटा होता है जिन्होंने एक विषय में 70 से अधिक अंक हासिल किए हैं फिर आप ______का उपयोग करेंगे ?
  • (A) फिल्टर
  • (B)  फ्रीजिंग पेन
  • (C)  मेल मर्ज
  • (D) लीजेंड
View Answer
A. फिल्टर

Q. 3. MS Excel 2003, 2007 और 2010 का एक्सटेंशन क्रमशः ______ है ?
  • (A) Xlsx, Xls Or Xlsx
  • (B)  Docx, Doc, Or Docx
  • (C)  Xls, Xlsx, Or Xlsx
  • (D) Xls, Xls Or Xlsx
View Answer
D. Xls, Xls Or Xlsx

Q. 4. MS Excel में  _______ एक गोलाकार आकार का चार्ट हैजिसे संख्यात्मक अनुपात का वर्णन करने के लिए स्लाइस (Slice) में विभाजित किया गया है,?
  • (A) कॉलम चार्ट
  • (B)  बर चार्ट
  • (C)  पाई चार्ट
  • (D) लाइन चार्ट
View Answer
C. पाई चार्ट

Q. 5. MS Excel 2010 में कौन सा चार्ट रेखा के माध्यम से डाटा पॉइंट से जुड़ा होता है |   जिससे यह देखना आसान हो जाता है कि समय के साथ मन बढ़ रहे हैं या घट रहे हैं ?
  • (A) A.स्टॉक चार्ट
  • (B)  B. डोनट चार्ट
  • (C)  C. बबल चार्ट
  • (D) D. लाइन चार्ट में
View Answer
D. लाइन चार्ट में

Q. 6. MS Excel 2010 में, शीर्ष सबसे बाई और के सेल का पता _____ होता है ?
  • (A) 1A
  • (B)  Www.vmou.ac.in
  • (C)  Az
  • (D) A1
View Answer
D. A1

Q. 7. MS Excel में यदि आप किसी विशेष सेल  में एक फार्मूला लागू करते हैं और परिणाम ##### प्रदर्शित होता है, तो ?
  • (A) आप गलत फार्मूला लग रहे हैं।
  • (B)  फॉर्मूला का परिणाम सेल में प्रदर्शित करने के लिए बहुत बड़ा है
  • (C)  आप फार्मूला को फार्मूला बार में नहीं डाल सकते।
  • (D) आपका फार्मूला लॉजिक गलत है।
View Answer
B. फॉर्मूला का परिणाम सेल में प्रदर्शित करने के लिए बहुत बड़ा है

Q. 8. कोई भी एक्सेल फाइल ईमेल से प्राप्त की जाती है या इंटरनेट से डाउनलोड की जाती है तो वह________मैं खुलेगी ?
  • (A) Public View
  • (B)  Private View
  • (C)  Friend View
  • (D) Protected View
View Answer
D. Protected View

Q. 9. MS Excel में फॉर्मूला =len(“Vmou@rscit”) का परिणाम क्या होगा ?
  • (A) 14
  • (B)  11
  • (C)  10
  • (D) 12
View Answer
C. 10

Q. 10. MS Excel चार्ट में लीजेंड क्या होता है ?
  • (A) यह पहचानता है की चार्ट पर प्रत्येक रंग किस डाटा श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करता है
  • (B)  यह प्लॉट एरिया में प्रदर्शित एक क्षितिज (Horizontal) रेखा है
  • (C)  यह प्लॉट एरिया में प्रदर्शित एक उर्घवाधर (Vertical)  रेखा है ।
  • (D) यह एक संख्यात्मक पैमाने पर अक्ष का एक मूल्य है।
View Answer
A. यह पहचानता है की चार्ट पर प्रत्येक रंग किस डाटा श्रृंखला का प्रतिनिधित्व करता है

Q. 11. Ms Excel में Print Area का Use किया जाता है ?
  • (A) Sheet को Print करने के लिए
  • (B)  Workbook को Print करने के लिए
  • (C)  Table को Print करने के लिए
  • (D) Print के लिए Area Decide करने के लिए
View Answer
D. Print के लिए Area Decide करने के लिए

Q. 12. माइक्रोसाफ्ट एक्‍सेल हैं ?
  • (A) स्‍प्रेडशीट
  • (B)  साधारण पेपर
  • (C)  वर्कशीट
  • (D) इनमे से कोई नहीं
View Answer
A. स्‍प्रेडशीट

Q. 13. किसी पंक्ति तथा कॉलम के प्रतिच्‍छेदन को कहते हैं ?
  • (A) वर्कशीट
  • (B)  सेल
  • (C)  सेल एड्रेस
  • (D) कोई नहीं
View Answer
B. सेल

Q. 14. MS Excel में जहां प्‍वॉइन्‍टर उपस्थित हैं वह कौनसा सेल कहलाता हैं ?
  • (A) A1
  • (B)  करंट सेल
  • (C)  डिएक्टिव सेल
  • (D) एक्टिव सेल
View Answer
D. एक्टिव सेल

Q. 15. MS Excel में चार्ट बनाने के लिए किस मेन्यू का उपयोग किया जाता हैं ?
  • (A) फाईल
  • (B)  न्यू
  • (C)  इन्सर्ट
  • (D) चार्ट
View Answer
C. इन्सर्ट

Q. 16. MS Excel में किसी सेल एन्ट्री के लिए दिया गया कमेंट स्क्रिन पर क्या दिखाता हैं ?
  • (A) कमेंट
  • (B)  पिक्चर
  • (C)  ईन्डीकेंटर
  • (D) इनमे से कोई नहीं
View Answer
C. ईन्डीकेंटर

Q. 17. MS Excel में रो को छिपाने के लिए कौन-कौन सी कमाण्ड होती हैं ?
  • (A) हाईड
  • (B)  हाईड रो
  • (C)  रो
  • (D) इनमें में से कोई नहीं
View Answer
B. हाईड रो

Q. 18. Ms Excel में  दो या दो से अधिक Cells को एक साथ जोड़ने को क्या कहा जाता है ?
  • (A) Wrap Text
  • (B)  Split Cell
  • (C)  Format Cell
  • (D) Merge Cell
View Answer
D. Merge Cell

Q. 19. Ms Excel में Cell का Address कहाँ  पर Show होता है ?
  • (A) Formula Box में
  • (B)  Name Box में
  • (C)  Address Box में
  • (D) A और B दोनों
View Answer
B. Name Box में

Q. 20. Ms Excel में  Default रूप से कितनी Sheet होती हैं ?
  • (A) 5
  • (B)  4
  • (C)  3
  • (D) 1
View Answer
C. 3

Q. 21. Ms Excel में  बनने वाली File को क्या कहते  है ?
  • (A) Document File
  • (B)  Presentation File
  • (C)  Spreadsheet File
  • (D) Text File
View Answer
C. Spreadsheet File

Q. 22. Ms Excel में  Table को Filter करने  की Shortcut Key क्या है ?
  • (A) Ctrl + Shift + L
  • (B)  Ctrl + Shift + M
  • (C)  Ctrl + Shift + D
  • (D) Ctrl + Shift + K
View Answer
A. Ctrl + Shift + L

Q. 23. Ms Excel में  Function Insert करने  की Shortcut Key क्या होती है ?
  • (A) Shift + F9
  • (B)  Shift + F4
  • (C)  Shift + F2
  • (D) Shift + F3
View Answer
D. Shift + F3

Q. 24. Ms Excel में  कौनसी Shortcut Key का Use Selected Cell में Chart बनाने के  लिए किया जाता है ?
  • (A) F7
  • (B)  F11
  • (C)  F9
  • (D) F8
View Answer
B. F11

Q. 25. Ms Excel में एक Spreadsheet में होते है ?
  • (A) Rows
  • (B)  Columns
  • (C)  Columns Rows और Columns
  • (D) इनमें से कोई नही
View Answer
C. Columns Rows और Columns

Q. 26. निम्न में से किन के संयोजन से एक्सेल वर्क बुक बनता है ?
  • (A) Workbook
  • (B)  Worksheet
  • (C)  Chart
  • (D) Worksheet And Charts
View Answer
D. Worksheet And Charts

Q. 27. एक नाम बॉक्स (Name Box) से क्या आशय है ?
  • (A) पूर्व में  रही एक्टिव से सेल की लोकेशन को दर्शाता है
  • (B)  स्टेटस बार के नीचे दिखाई देता है
  • (C)  फार्मूला बार के बाएं ओर दिखाई देता है
  • (D) मैंन्यू बार के नीचे दिखाई देता है
View Answer
C. फार्मूला बार के बाएं ओर दिखाई देता है

Q. 28. वर्क शीट के एक स्थान से फॉर्मेटिंग को कॉपी कर किसी दूसरे स्थान पर फॉर्मेटिंग अप्लाई करने के लिए आप किसका उपयोग करेंगे ?
  • (A) Home > Copy Or Home > Paste
  • (B)  स्टैंडर्ड टूलबार पर उपस्थित फॉरमैट पेंटर बटन
  • (C)  एक्सेल में फॉर्मेटिंग कॉपी करने का तथा दूसरे स्थान पर लगाने का कोई तरीका नहीं है
  • (D) Ctrl + C Or Ctrl + V
View Answer
B. स्टैंडर्ड टूलबार पर उपस्थित फॉरमैट पेंटर बटन

 

Q. 29. Excel में Chart में डाटा Labels क्या Show करते हैं?
  • (A) Row या Column से संबन्धित Record को
  • (B)  Chart के Color को
  • (C)  डाटा पॉइंट की वास्तविक Value को
  • (D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
C. डाटा पॉइंट की वास्तविक Value को

Q. 30. Ms Excel में Line Chart का Use किसके लिए किया जाता है ?
  • (A) समय के साथ परिवर्तन दिखाने के लिए
  • (B)  शेयरों की कीमत का वर्णन करने के लिए
  • (C)  सम्बंध दिखाने के लिए
  • (D) अपने डाटा को Arrange करने के लिए
View Answer
A. समय के साथ परिवर्तन दिखाने के लिए

Q. 31. Ms Excel में कौनसे Chart में Positive Value की जरूरत पड़ती है ?
  • (A) Bar Chart
  • (B)  Area Chart
  • (C)  Column Chart
  • (D) Pie Chart
View Answer
D. Pie Chart

Q. 32. Ms Excel में  कौनसे Chart का Use शेयरों की कीमत का वर्णन करने के लिए किया जाता है ?
  • (A) Surface Chart
  • (B)  Bubble Chart
  • (C)  Pie Chart
  • (D) Stock Chart
View Answer
D. Stock Chart

Q. 33. Ms Excel में कौनसे मिनी एचर के अंतर्गत एक नए प्रकार का चार्ट प्रस्तुत किया है जिसे हम एक सेल में में समायोजित कर सकते है ?
  • (A) Win/loss
  • (B)  Piramid
  • (C)  Sparklines
  • (D) इनमें में से कोई नहीं
View Answer
C. Sparklines

Q. 34. Ms Excel में  इनमें से कौनसी Spark lines नहीं  होती है ?
  • (A) Win/loss
  • (B)  Radder
  • (C)  Line
  • (D) Column
View Answer
B. Radder

Q. 35. Ms Excel में कौनसे से Feature का User Unknown (अज्ञात) Value का विश्लेषण करने के लिए किया जाता है ?
  • (A) Pivot Table
  • (B)  Operator
  • (C)  Goal Seek
  • (D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
C. Goal Seek

 

ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 12 Microsoft Excel Part 2

 

Scroll to Top