RKCL | RSCIT | RSCFA | i Learn Assessment

ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|

Lesson 12 Microsoft Excel Part 1

 

Q. 1. MS Excel 2010 की डिफॉल्ट एक्सटेंशन क्या है ?
  • (A) .doc
  • (B)  .xlsx
  • (C)  .docx
  • (D) .xls
View Answer
B. .xlsx

Q. 2.  MS Excel में नया चार्ट बनाने के लिए निम्न स्टेप्स होंगे ?
  • (A) Delete Date → Select Chart
  • (B)  Insert Chart → Show
  • (C)  Select Data → Insert Tab → select Chart
  • (D) Copy Data → Select Shape
View Answer
C. Select Data → Insert Tab → select Chart

Q. 3. एक MS Excel शीट के सेल्स में कुछ नंबर स्टोर है। कौन सेल्स की संख्या जिनमें 40 से ज्यादा नंबर है जानने के लिए कौनसा फंक्शन प्रयोग में लाना होगा ?
  • (A) Len
  • (B)  Vlookup
  • (C)  Count
  • (D) Countif
View Answer
D. Countif

Q. 4. MS Excel वर्कशीट में चार्ट बनाने के लिए मुख्य भाग हैं ?
  • (A) Bullet And Header
  • (B)  Clipart And Shape
  • (C)  Bullet And Header Data Series, Data Labels And Gridlines
  • (D) Page No.
View Answer
C. Bullet And Header Data Series, Data Labels And Gridlines

Q. 5. MS Excel वर्क शीट में Shape Outline फीचर बदल सकता है ?
  • (A) Fill Colour
  • (B)  Flip The Shape
  • (C)  3-d Rotation
  • (D) Outline Colour And Width
View Answer
D. Outline Color And Width

Q. 6. MS Excel में यदि किसी सेल में सामग्री बड़ी है सेल में दिखाई नहीं देती है, तो हम _______ का  उपयोगकर सेल में दिखाई जाने वाली सभी सामग्री को नई लाइनों पर प्रदर्शित करके देख सकते हैं ?
  • (A) मर्ज सेल (Merge Cell)
  • (B)  इंसर्ट सेल (Insert Cell)
  • (C)  फिट सेल ओं वन पेज (Fit Cell On One Page)
  • (D) व्रेप टेक्स्ट (Wrap Text)
View Answer
D. व्रेप टेक्स्ट (Wrap Text)

Q. 7. Ms Excel में Pivot Table का Use किया जाता है ?
  • (A) Data को Chart रूप में दि खाने के लिए
  • (B)  Data को Design करने के लिए
  • (C)  Data को Format करने के लिए
  • (D) Data को छोटा से छोटा रूप देने के लिए
View Answer
D. Data को छोटा से छोटा रूप देने के लिए

Q. 8. Ms Excel में नयी Worksheet Insert करने की Shortcut Key बताइए ?
  • (A) Shift + F2
  • (B)  Shift + F4
  • (C)  Shift + F6
  • (D) Shift + F11
View Answer
D. Shift + F11

Q. 9. Ms Excel Sorting और Filter का अर्थ क्या होता है ?
  • (A) Data को Condition लगा कर जमाना
  • (B)  Data को Descending Order में जम ना
  • (C)  Data को Ascending Order में में जमाना
  • (D) All Of These
View Answer
D. All Of These

Q. 10. वक्तव्य1 : यदि आप थोड़ी देर के लिए किसी कार्य पुस्तिका पर काम कर रहे हैं और गलती से इसे सहज बिना बंद कर दिया गया है, तो आप एमएस एक्सल 2010 में  सहज गए संकरण पुनः प्राप्त कर सकते हैं।

वक्तव्य 2  Ms-excel 2010  में इंटरनेट से ईमेल या डाउनलोड द्वारा प्राप्त हुई एक्सल फाइल स्वचालित रूप से प्रोटेक्टेड व्यू (Protected View) में खुल जाएगी । निम्नलिखित में से उपयुक्त विकल्प का चयन करें ?

  • (A) वक्तव्य 1  सही है और वक्तव्य 2  गलत है ।
  • (B)  वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है ।
  • (C)  वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 , दोनों गलत हैं ।
  • (D) वक्तव्य I और वक्तव्य 2 , दोनों सही हैं ।
View Answer
D. वक्तव्य I और वक्तव्य 2 , दोनों सही हैं ।

Q. 11. Ms Excel में Formula किससे  Start होता है ?
  • (A) =
  • (B)  )
  • (C)  +
  • (D) &
View Answer
A. =

Q. 12. Ms Excel में निम्न में से कौनसा Formula सही है ?
  • (A) =sum(A1:b1)
  • (B)  =sum(A1.b1)
  • (C)  =sum(A1-b1)
  • (D) =sum(A1;b1)
View Answer
A. =sum(A1:b1)

Q. 13. मान लीजिए की कोई उपयोगकर्ता X एमएस एक्सल 2010 का उपयोग करता है और अन्य उपयोगकर्ता के लिए एक एक्सेल फाइल साझा करना चाहता है जो एमएस एक्सल 2003 का उपयोग करता है तो
  • (A) A. उपयोगकर्ता  X फा इल को .xlsx फाइल एक्सटेंशन में उपयोग कर्ता  Y से   साझा कर सकता है ।
  • (B)  B. उपयोगकर्ता X फाइल को .xls फाइल एक्सटेंशन में उपयोगकर्ता Y से साझा कर सकता है ।
  • (C)  C. उपयोगकर्ता X फाइल को .pptx फाइल एक्सटेंशन में उपयोगकर्ता  Y से साझा कर सकता है ।
  • (D) D. उपयोगकर्ता X एक्सल फाइल को उपयोगकर्ता Y से साझा नहींं  कर सकता है ।
View Answer
B. उपयोगकर्ता X फाइल को .xls फाइल एक्सटेंशन में उपयोगकर्ता Y से साझा कर सकता है ।

Q. 14. Ms Excel में में =sqrt(X) का मतलब होता है ?
  • (A) X की घात
  • (B)  X का घन
  • (C)  X का वर्ग
  • (D) X का वर्गमूल
View Answer
D. X का वर्गमूल

Q. 15. Ms Excel में Cell में लिखी गयी Number का Default Alignment क्या होता है ?
  • (A) Center
  • (B)  Left
  • (C)  Right
  • (D) Top
View Answer
C. Right

Q. 16. Ms Excel में Average क्या है ?
  • (A) Command
  • (B)  Formula
  • (C)  Option
  • (D) Function
View Answer
D. Function

Q. 17. Ms Excel किस प्रकार का Software है ?
  • (A) Utility S/w , System S/w
  • (B)  System S/w , Application S/w
  • (C)  Application S/w , Spreadsheet S/w
  • (D) Application S/w, Utility S/w
View Answer
C. Application S/w , Spreadsheet S/w

Q. 18. Ms Excel का Extension Name क्या है ?
  • (A) .docx
  • (B)  .pptx
  • (C)  .xlsx
  • (D) .txt
View Answer
C. .xlsx

Q. 19. Ms Excel में A1 किसको Represent करता है ?
  • (A) Column 1, Row A
  • (B)  Row 1, Column A
  • (C)  Column A, Row 1
  • (D) None Of These
View Answer
C. Column A , Row 1

Q. 20. Ms Excel में किस Tab पर Click करने पर बैकस्टेजव्यू  Show होता है ?
  • (A) Data Tab
  • (B)  Home Tab
  • (C)  View Tab
  • (D) File Tab
View Answer
D. File Tab

Q. 21. Ms Excel में Row और Column की संख्या क्रमश:होती हैं ?
  • (A) 1,048,576 , 16,384
  • (B)  1,048,576 , 256
  • (C)  16,384, 256
  • (D) 1,048,580, 16,384
View Answer
A. 1,048,576 , 16,384

Q. 22. Ms Excel में 12 वे Column और 15th Row को कैसे Represent करते हैं ?
  • (A) K15
  • (B)  J15
  • (C)  I15
  • (D) L15
View Answer
D. L15

Q. 23. Ms Excel में Sort ऑप्शन किस मैन्यू या टैब में होती है ?
  • (A) Tool
  • (B)  Data
  • (C)  Format
  • (D) Edit
View Answer
B. Data

Q. 24. किसी सेल के दाएं तरफ के कुछ अक्षर अलग सेल में ले जाने के लिए कौनसा फार्मूला उपयुक्त है ?
  • (A) Left
  • (B)  Rit
  • (C)  Right
  • (D) Turn
View Answer
C. Right

Q. 25. MS Excel में चुने गए रो या कॉलम में से सबसे छोटी संख्या ज्ञात करने के लिए कौनसा फार्मूला उपयुक्त है ?
  • (A) Minimum
  • (B)  Sort
  • (C)  Min
  • (D) All
View Answer
C. Min

Q. 26. Ms Excel टूल में से कौनसा टूल एक अंतिम परिणाम से किसी अज्ञात वैल्यू की गणना करने ने के लिए काम आता है ?
  • (A) कस्टम फिल्टर फंक्श न
  • (B)  पीवॉट टेबल
  • (C)  बुलियन ऑपरेटर
  • (D) गोल सीक
View Answer
D. गोल सीक

Q. 27. एक कॉलम में  C2 से C7 तक औसत निकालने के लिए कौनसा फार्मूला उपयुक्त है ?
  • (A) =averge(C2|c7)
  • (B)  =averge(C2+c7)
  • (C)  =averge(C2$,c7$)
  • (D) =averge(C2:c7)
View Answer
D. =averge(C2:c7)

Q. 28. Ms Excel में Comment Insert करने को क्या बोला जाता है ?
  • (A) Web Tip
  • (B)  Smart Tip
  • (C)  Cell Tip
  • (D) Soft Tip
View Answer
C. Cell Tip

Q. 29. किसी सेल के अक्षरों को काउंट करने के लिए निम्न में से कौनसा फार्मूला उपयुक्त है ?
  • (A) =len(B2,0)
  • (B)  =len(B1:b2) =len(B2)
  • (C)  =len(B2)
  • (D) =len(B2,1)
View Answer
C. =len(B2)

Q. 30. Ms Excel में Vlookup Function का Use किया जाता है ?
  • (A) उस Text को देखो जिसका Contain ‘v’ हो
  • (B)  Check करता है यदि दो Cell समान हो तो
  • (C)  उससे संबंधित Record के लिए
  • (D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
C. उससे संबंधित Record के लिए

Q. 31. Ms Excel में किसी Cell की Value में  Changes करने के लिए कौनसी Shortcut Key का Use किया जाता है ?
  • (A) F4
  • (B)  F5
  • (C)  F2
  • (D) F3
View Answer
C. F2

Q. 32. Ms Excel में Sheet का Default View क्या होता है ?
  • (A) Page Break
  • (B)  Page Layout
  • (C)  Print Layout
  • (D) Normal
View Answer
D. Normal

Q. 33. Ms Excel में Column की Default Width कितनी होती है ?
  • (A) 9.78 Point
  • (B)  9.52 Point
  • (C)  8.43 Point
  • (D) 6.15 Point
View Answer
C. 8.43 Point

Q. 34. Ms Excel में किसी भी नयी File का Default नाम क्या होता है ?
  • (A) Worksheet1
  • (B)  Book1
  • (C)  Sheet1
  • (D) Workbook1
View Answer
B. Book1

Q. 35. Excel 2003, Excel 2007, Excel 2010 File का Extension क्रमश: है ?
  • (A) Xls, Xls और Xlsx
  • (B)  Docx, Doc और Docx
  • (C)  Xls, Xlsx और Xlsx
  • (D) Xlsx, Xls और Xlsx
View Answer
A. Xls, Xls और Xlsx

 

ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 12 Microsoft Excel Part 1

 

Scroll to Top