RKCL | RSCIT | RSCFA | i Learn Assessment

ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 4 Introduction Of Internet Part 2

 

Q. 1. ______वेब आधारित विडिओ चैट सेवा का उदाहरण है।
  • (A) Skype
  • (B)  Gmail
  • (C)  Hotmail
  • (D) Spam
View Answer
A. Skype

Q. 2. निम्न Url ‘https://www.vmou.ac.in’ में से कौन सा प्रोटोकॉल का प्रतिनिधित्व करता है ?
  • (A) Vmou
  • (B)  .ac.in
  • (C)  Www.vmou.ac.in
  • (D) Http
View Answer
D. Http

Q. 3. एक Web page जो किसी वेबसाइट को खोलने पर सबसे पहले खुलता है को ______ कहा जाता है ?
  • (A) House Page
  • (B)  Pda
  • (C)  Home Page
  • (D) Virus
View Answer
C. Home Page

Q. 4. ________ वेब प्रश्नों का एक संग्रह है ?
  • (A) राउटर
  • (B)  ब्रिज
  • (C)  वेबसाइट
  • (D) ईमेल
View Answer
C. वेबसाइट

Q. 5.  वेब आधारित नेट सेवाओं का उदाहरण कौन है?
  • (A) जीमेल, याहू मेल और हॉटमेल।
  • (B)  विंडोज, एंड्राइड और आई.ओ.एस।
  • (C)  स्काइप, गूगल, हैंगआउट और फेसबुक मैसेंजर।
  • (D) ब्रिज, राउटर और गेटवे ।
View Answer
C. स्काइप, गूगल, हैंगआउट और फेसबुक मैसेंजर

Q. 6. यूआरएल (Url) क्या है ?
  • (A) यह एक उपकरण है जो कंप्यूटर को टेलीफोन लाइनों पर डाटा संचारित करने में सक्षम बनाता है ।
  • (B)  यह इंटरनेट कनेक्शन का सबसे धीमा प्रकार है
  • (C)  यह आमतौर पर एक लेने के खंडो  (Segments) को जोड़ने के लिए उपयोग किया जाता है।
  • (D) यह एक अनूठा पता है जो वेब पर एक विशिष्ट वस्तु का पता लगाने में हमारी मदद करता है।
View Answer
D. यह एक अनूठा पता है जो वेब पर एक विशिष्ट वस्तु का पता लगाने में हमारी मदद करता है

Q. 7. शब्द “वेब क्रॉलिंग” किससे संबंबंधित है ?
  • (A) सर्च इंजन
  • (B)  फायरवॉल
  • (C)  एंटीवायरस
  • (D) राउटिंग
View Answer
A. सर्च इंजन

Q. 8. यदि अटैचमेंट फाइल 25Mb से अधिक आकार की है और आप जीमेल का उपयोग करके ईमेल के साथ एक ही अटैचमेंट फाइल भेजना चाहते हैं तब ?
  • (A) आप गूगल ड्राइव लिंक का उपयोग कर सकते हैं
  • (B)  आप फाइल को बीसी में संलग्न कर सकते हैं
  • (C)  आप मुझे ना फायरफॉक्स के बजाय गूगल क्रोम का उपयोग कर सकते हैं
  • (D) आप अटैचमेंट के साथ मिल नहीं भेज सकते
View Answer
A. आप गूगल ड्राइव लिंक का उपयोग कर सकते हैं

Q. 9.  निम्नलिखित में से कौन एक Cloud आधारित फ़ाइल साझाकरण प्रणाली का एक उदाहरण है ?
  • (A) Windows Hello
  • (B)  One Drive
  • (C)  Windows Passport
  • (D) Wi-fi Sense
View Answer
B. One Drive

Q. 10. Google Glass का दूसरा नाम क्या है ?
  • (A) Magnetic Head Mounted Display
  • (B)  Optical Head Mounted Device
  • (C)  Optical Head Mounted Disk
  • (D) Optical Head Mounted Display
View Answer
C. Optical Head Mounted Disk

Q. 11.  माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव (Microsoft One Drive) क्या है ?
  • (A) क्लाउड सिस्टम में ऑपरेशन Perform करने के लिए
  • (B)  हार्ड डिस्क में डाटा स्टोर करने के लिए नया सॉफ्टवेयर
  • (C)  क्लाउड Storage में डाटा स्टोर करने के लिए
  • (D) हार्ड डिस्को सिक्योर करने का नया तरीका
View Answer
C. क्लाउड Storage में डाटा स्टोर करने के लिए

Q. 12.  निम्न में से असामान्य ईमेल एड्रेस बताइए ?
  • (A) Abcd.def@yahoo
  • (B)  Myname@gmail.com
  • (C)  Yourname@gov.in
  • (D) Gname@rediffmail.com
View Answer
A. Abcd.def@yahoo

Q. 13. नेटवर्क में स्थापित कम्प्युटर को क्या कहा जाता है ?
  • (A) Local
  • (B)  Server
  • (C)  Host
  • (D) Node
View Answer
D. Node

Q. 14. निम्न में से कौनसा नेटवर्क डिवाइस है ?
  • (A) Hub
  • (B)  Router
  • (C)  Switch
  • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
D. उपरोक्त सभी

Q. 15. Hub डाटा ट्रान्सफर करता है ?
  • (A) एक ही पोर्ट पर
  • (B)  सभी ने नेटवर्क डिवाइस पर
  • (C)  एक साथ कई पोर्ट पर
  • (D) सिर्फ  Switch पर
View Answer
C. एक साथ कई पोर्ट पर

Q. 16. Router के अंदर सूचना स्टोर करने के लिए कौनसी टेबल का उपयोग होता है ?
  • (A) Information Tables
  • (B)  Routing Tables
  • (C)  Data Tables
  • (D) इनमें में से कोई नहीं
View Answer
B. Routing Tables

Q. 17. Gateway का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) दो नेटवर्क को जोड़ने में
  • (B)  दो कम्प्युटर को जोड़ने में
  • (C)  दो Client को जोड़ने  में
  • (D) दो Server को जोड़ने में
View Answer
A. दो नेटवर्क को जोड़ने में

Q. 18. निम्न में से कौनसा सर्च इंजिन नहीं हैं ?
  • (A) Wikipedia
  • (B)  Google
  • (C)  Yahoo
  • (D) Bing
View Answer
A. Wikipedia

Q. 19. DSL सर्विस की बिट रेंज क्या होती है ?
  • (A) 128 Kbps से  100 Mbps
  • (B)  250 Kbps से  100 Mbps
  • (C)  256 Kbps से  100 Mbps
  • (D) 256 Kbps से  105 Mbps
View Answer
C. 256 Kbps से  100 Mbps

Q. 20. Switch डाटा प्रोसेस करने के लिए किसका उपयोग किया जाता है ?
  • (A) Data Switching
  • (B)  Folder Switching
  • (C)  Parcel Switching
  • (D) Packet Switching
View Answer
D. Packet Switching

Q. 21. सबसे पहले विकसित होने वाला नेटवर्क कौनसा है ?
  • (A) Intranet
  • (B)  Internet
  • (C)  Arpanet
  • (D) Extranet
View Answer
C. Arpanet

Q. 22. NREN (Network Research And Education Network) की स्थापना कब हुई थी ?
  • (A) 1985
  • (B)  1974
  • (C)  1991
  • (D) 2005
View Answer
C. 1991

Q. 23. निम्न में से इंटरने का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) Education
  • (B)  Research
  • (C)  Financial Transaction
  • (D) All Of These
View Answer
D. All Of These

Q. 24. www की पहचान किसके द्वारा की जाती है ?
  • (A) User Address से
  • (B)  Email Address से
  • (C)  Url से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
C. Url से

Q. 25. Webpages को कम्प्युटर की कौनसी Application द्वारा Open किया जाता है ?
  • (A) वर्ड पैड
  • (B)  ब्राउज़र
  • (C)  माइक्रोसॉफ़्ट ऑफिस
  • (D) गूगल
View Answer
B. ब्राउज़र

Q. 26. URI का पूरा नाम क्या होता है ?
  • (A) Uniform Resource Identity
  • (B)  Uniform Resource Identification
  • (C)  Uniform Resource Identical
  • (D) Uniform Resource Identifier
View Answer
D. Uniform Resource Identifier

Q. 27. वक्तव्य 1: इंटरनेट ग्लोबल वर्ल्ड वाइड वेब है है ?    वक्तव्य 2: इंट्रानेट एक  कंपनी का निजी इंटरनेट है जिसे सिर्फ कंपनी के अंदरइस्तेमाल किया जा सकता है  निम्नलिखित से उपयुक्त विकल्प चुने ?
  • (A) वक्तव्य 1 सही है  और वक्तव्य 2 गलत है
  • (B)  वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
  • (C)  दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत हैं
  • (D) दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं
View Answer
D. दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं

Q. 28. एक सर्च इंजन वास्तविक समय में निम्न लिखित में से कौन कौनसी प्रक्रिया को संभालता है ?
  • (A) Web Crawling / Web Spider
  • (B)  Indexing
  • (C)  Searching
  • (D) All Of The Above
View Answer
D. All Of The Above

Q. 29. निम्न में से कौनसा एक सर्च इंजन का उदाहरण है ?
  • (A) पेटीएम
  • (B)  गूगल
  • (C)  फिल्पकार्ट
  • (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
View Answer
B. गूगल

Q. 30. इनमें में से से कौनसा एक प्रकार का प्रोटोकोल है ?
  • (A) Ascii
  • (B)  Ram
  • (C)  TCP/IP
  • (D) Dba
View Answer
C. TCP/IP

Q. 31. एक लोकप्रिय चैटिंग सेवा को _______ कहा जाता है ?
  • (A) इंटरनेट अनुरोध चैट
  • (B)  इंटरनेट संसाधन चैट
  • (C)  इंटरनेट रिले चैट
  • (D) इंटरनेट रिलीज चैट
View Answer
C. इंटरनेट रिले चैट

Q. 32. किसी विषय पर सर्च  करते  समय ______ का उपयोग करते समय जो सूचना प्राप्त होती है , वह डेटाबेस जैसी संरचना में व्यवस्थित होती है ?
  • (A) एप्लेट
  • (B)  सर्च इंजन
  • (C)  इंडेडेक्स
  • (D) स्पाइडर
View Answer
B. सर्च इंजन

Q. 33. किसी को Email भेजने के लिए आपको उसका _______ ही जानना जरूरी है ?
  • (A) ईमेल ऐड्रेस
  • (B)  प्रेसिडेंट ऐड्रेस
  • (C)  फैक्स ऐड्रेस
  • (D) इनमें में से कोई नहीं
View Answer
A. ईमेल ऐड्रेस

Q. 34. Gmail में कंपोज (Compose) पर क्लिक करके ?
  • (A) प्रति मेल को देख सकते हैं
  • (B)  एक नया ईमेल संदेश लिख सकते हैं
  • (C)  दुर्भावना पूर्ण ईमेल को देख सकते हैं
  • (D) अपने द्वारा भेजे गए ईमेल को देख सकते हैं
View Answer
B. एक नया ईमेल संदेश लिख सकते हैं

Q. 35. वक्तव्य 1: इंटरनेट एक्सप्लोरर को विंडोज 10 में  Microsoft Edge वेब ब्राउज़र द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है। वक्तव्य 2:गूगल ड्राइव माइक्रोसॉफ्ट वनड्राइव और ड्रॉपबॉक्स वेब ब्राउज़र के उदाहरण है?
  • (A) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं
  • (B)  वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं
  • (C)  वक्तव्य 1 सही हैं  और वक्तव्य 2 गलत हैं
  • (D) वक्तव्य 1 गलत हैं और वक्तव्य 2 सही हैं
View Answer
C. वक्तव्य 1 सही हैं  और वक्तव्य 2 गलत हैं

ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 4 Introduction Of Internet Part 2

 

 

Scroll to Top