RKCL | RSCIT | RSCFA | i Learn Assessment

ilearn| RSCIT| RKCL| Assessment|

Lesson:- 2. Computer System Part 2

 

Q. 1.  कंप्यूटर सिस्टम में डाटा क्या होता है ?
    • (A) इसमें कीबोर्ड, माउस, मॉनिटर आदि शामिल होते हैं
    • (B) इसमें प्रोसेसर मुख्यद्वितीय मेमोरी पावर सप्लाई आदि शामिल होते हैं
    • (C) यह एक प्रोग्राम का सेट होता है
    • (D) इसमें टेक्स्ट, नंबर, इमेज या साउंड जैसे कच्चे और अनप्रोसैस्ड तथ्य शामिल है
View Answer
D. इसमें टेक्स्ट, नंबर, इमेज या साउंड जैसे कच्चे और अनप्रोसैस्ड तथ्य शामिल है

Q. 2. आपके कंप्यूटर के कॉन्फ़िगरेशन से क्या मतलब है ?
    • (A) प्रोसेस विनिर्देश
    • (B) मेमोरी क्षमता
    • (C) हार्ड डिस्क
    • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
D. उपरोक्त सभी

Q. 3. कंप्यूटर के साथ संयोजन में प्रयुक्त कौन सा प्रिंटर टोनर( Dry Ink Powder ) का उपयोग करता है ?
    • (A) डेजी व्हील प्रिंटर
    • (B) लेजर प्रिंटर
    • (C) लाइन प्प्रिंटर
    • (D) थर्मल प्रिंटर
View Answer
B. लेजर प्रिंटर

Q. 4. वक्तव्य 1: कंप्यूटर कीबोर्ड सबसे अधिक इस्तेमाल होने वाले इनपुट डिवाइस में से एक है। वक्तव्य 2: ग्राफिकल यूजर इंटरफेस जो कि बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किए जाते हैं, में स्क्रीन पर Cursor की स्थिति बताने के लिए Pointing Device की आवश्यकता होती है।
निम्नलिखित से से उपयुक्त विकल्प चुने
    • (A) वक्तव्य 1 सही है है और वक्तव्य 2 गलत है
    • (B) वक्तव्य 1 गलत है है और वक्तव्य 2 सही है
    • (C) दोनों वक्तव्य 1 और 2 गलत हैं
    • (D) दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं
View Answer
D. दोनों वक्तव्य 1 और 2 सही हैं

Q. 5. माउस एक _______  है ?
    • (A) Output Device
    • (B) Input Device
    • (C) Application Software
    • (D) Operating System
View Answer
B. Input Device

Q. 6. Linux में फाइल डिलीट करने के लिए उपयोग में ली जाने वाली Command कौनसी हैं ?
    • (A) Del
    • (B) Erase
    • (C) Rmdir
    • (D) Rm
View Answer
D. Rm

Q. 7. Windows 10 को कब Launch कि या गया था ?
    • (A) 29 July 2015
    • (B) 29 May 2015
    • (C) 29 July 2014
    • (D) 29 May 2014
View Answer
A. 29 July 2015

Q. 8.  एक पिक्चर जो फाइल फोल्डर और प्रोग्राम को रिप्रेजेंट करती है क्या कहलाती है ?
    • (A) Folder
    • (B) Picture
    • (C) Pointer
    • (D) Icon
View Answer
D. Icon

Q. 9. Windows 10 में किसी भी Files की List देखने के लिए कौनसा ऑप्शन Select किया जाता है ?
    • (A) Document Explorer
    • (B) Folder Explorer
    • (C) Data Explorer
    • (D) File Explorer
View Answer
(D) File Explorer

Q. 10.  कैश मेमोरी की कुछ सीमाएं बताइए ?
    • (A) कैश मेमोरी की सीमित क्षमता होती है
    • (B) बहुत महंगी होती है
    • (C) ए और बी दोनों सही हे
    • (D) इनमें से कोई भी नहीं
View Answer
C. ए और बी दोनों सही हे

Q. 11.  निम्न में से कौन सी मेमोरी प्रति सेकंड कई बार रिफ्रेश होती है ?
    • (A) Static Ram
    • (B) Dynamic Ram
    • (C) Eprom
    • (D) Rom
View Answer
B. Dynamic Ram

Q. 12. निम्न में से इंपैक्ट प्रिंटर का उदाहरण कौनसा है ?
    • (A) Inkjet Or Laser Printer
    • (B) Character Or Line Printer
    • (C) A And B
    • (D) None Of The Above
View Answer
B. Character Or Line Printer

Q. 13.  एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो कागज पर पेंसिल द्वारा लिखी जानकारी को स्कैन करता और पड़ता है ?
    • (A) Optical Scanner
    • (B) Punch Card Reader
    • (C) Magnetic Tape
    • (D) Omr
View Answer
D. Omr

Q. 14. निम्न में से सत्य कथन का चयन करें ?
    • (A) ट्रैक पॉइंट एक छोटे जॉयस्टिक की तरह कार्य करता है
    • (B) ट्रैकबॉल भी एक माउस की तरह ही होता है जिसमें बोल ऊपर की ओर स्थित होती है
    • (C) जॉयस्टिक गेम कंट्रोल डिवाइस है
    • (D) स्कैनर का इस्तेमाल दस्तावेज को प्रिंट करने में किया जाता है
View Answer
D. स्कैनर का इस्तेमाल दस्तावेज को प्रिंट करने में किया जाता है

Q. 15. किसी भी फाइल को परमानेंट डिलीट करने के लिए कौन सी शॉर्टकट की उपयोग में ली जाती है ?
    • (A) Shift + Del
    • (B) Shift + D
    • (C) Ctrl + D
    • (D) Ctrl + Del
View Answer
A. Shift + Del

Q. 16. File Explorer मैं फोल्डर या फाइल का Path बताने वाले बॉक्स को क्या कहते हैं ?
    • (A) Path Bar
    • (B) TaskBar
    • (C) Address Bar
    • (D) Position Bar
View Answer
C. Address Bar

Q. 17. Snipping Tool द्वारा किसी भी इमेज को Snap करने का प्रकार है ?
    • (A) Window Snap
    • (B) Free Form Snap
    • (C) Full Screen Snap
    • (D) All Of These
View Answer
D. All Of These

Q. 18. निम्न में से ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है ?
    • (A) माइक्रोसॉफ्ट विंडोज
    • (B) मैक ओएस
    • (C) लिनक्स
    • (D) माइक्रोसॉफ्ट वर्ड
View Answer
D. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड

Q. 19. निम्न में से हार्डवेयर का उदाहरण नहीं है ?
    • (A) Input/output Devices
    • (B) Unix
    • (C) Main Memory
    • (D) Cpu
View Answer
B. Unix

Q. 20.  निम्नलिखित में से कौन सा डेजी व्हील प्रिंटर का एक प्रकार है ?
    • (A) मैट्रिक्स प्रिंटर
    • (B) इंपैक्ट प्रिंटर
    • (C) लेजर प्रिंटर
    • (D) मैन्युअल
View Answer
B. इंपैक्ट प्रिंटर

Q. 21.  ऐसी कौन सी मेमोरी है जिसका प्रयोग RAM द्वारा अधिक बार प्रयोग में आने वाली सूचना को संग्रहित करने के लिए किया जाता है ?
    • (A) मुख्य मेमोरी
    • (B) कैश मेमोरी
    • (C) रजिस्टर
    • (D) रोम
View Answer
B. कैश मेमोरी

Q. 22.  एक ऑप्टिकल इनपुट डिवाइस जो पेपर मीडिया पर बने पेंसिल के निशाने को स्कैन करता और पड़ता है ?
    • (A) पंच कार्ड रीडर
    • (B) मैग्नेटिक टेप
    • (C) ओ.एम.आर.
    • (D) ऑप्टिकल स्कैनर
View Answer
C. ओ.एम.आर.

Q. 23. Worm डिस्क का पूरा नाम क्या होता है ?
    • (A) Write Onde Record Many
    • (B) Write Once Read Many
    • (C) With One Record Many
    • (D) Write One Read Microphone
View Answer
B. Write Once Read Many

Q. 24. DPI का पूरा नाम क्या है ?
    • (A) डॉट प्रति इंच
    • (B) प्रति यूनिट समय मुद्रित डॉट
    • (C) डॉट प्रति वर्ग इंच
    • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
A. डॉट प्रति इंच

Q. 25. निम्न में से कौन सी एक डाटा भंडारण डिवाइस है ?
    • (A) स्पीकर
    • (B) मॉनिटर
    • (C) माउस
    • (D) हार्ड डिस्क
View Answer
D. हार्ड डिस्क

Q. 26. Computer से Computer के बीच उच्च गति से  DataTransfer के  लिये  किस Band का Use हो ता है,जिस में  10 Lakh(Bps) की दर से डाटा Transfer किया जा सके  ?
    • (A) Narrow Band
    • (B) Voice Band
    • (C) Best Band
    • (D) Broad Band
View Answer
D. Broad Band

Q. 27. वाई फाई (Wifi) का पूरा नाम क्या है ?
    • (A) वॉयरलैस फिडेलिटी
    • (B) वायरलेस फैक्ट्री
    • (C) वायर फायर
    • (D) वायरलेस वर्किंग फाइन
View Answer
A. वॉयरलैस फिडेलिटी

Q. 28. डॉट मैट्रिक्स, इंकजेट और लेजर _______  के उदाहरण हैं ?
    • (A) प्रिंटर
    • (B) मॉनिटर
    • (C) सॉफ्टवेयर
    • (D) कीबोर्ड
View Answer
A. प्रिंटर

Q. 29. निम्न में से कौन पोइंटिंग (Pointing) उपकरण के सही उदाहरण है ?
    • (A) ट्रैकबॉल ,टचपैड और माउस।
    • (B) मदरबोर्ड और प्रोसेसर।
    • (C) मॉनिटर, प्रिंटर, हेडफोन और स्पीकर।
    • (D) हार्ड डिस्क ड्राइवर पेन ड्राइव।
View Answer
A. ट्रैकबॉल ,टचपैड और माउस।

Q. 30. वक्तव्य 1: मॉनिटर एक इनपुट डिवाइस का उदाहरण है। वक्तव्य 2: प्रिंटर आउटपुट डिवाइस का एक उदाहरण है उपरोक्त वाक्य को पड़े और निम्नलिखित में से सबसे उपयुक्त विकल्पों का चयन करें-?
    • (A) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों सही हैं
    • (B) वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 दोनों गलत हैं
    • (C) वक्तव्य 1 सही हैं हैं और वक्तव्य 2 गलत हैं
    • (D) वक्तव्य 1 गलत हैं हैं और वक्तव्य 2 सही है
View Answer
D. वक्तव्य 1 गलत हैं हैं और वक्तव्य 2 सही है

Q. 31.  निम्नलिखित में से गलत कथन का चयन करें ?
    • (A) कैश मेमोरी में में मेमोरी की तुलना में काम एक्सेस समय लगता है।
    • (B) कैश मेमोरी में तेजी से घूमने वाले चुंबकीय डिस्क होते हैं।
    • (C) कैश मेमोरी में डाटा अस्थाई रूप से स्टोर होता है।
    • (D) कैश मेमोरी में मेमोरी की तुलना में ज्यादा महंगी होती है।
View Answer
B. कैश मेमोरी में तेजी से घूमने वाले चुंबकीय डिस्क होते हैं।

Q. 32. Dpi का पूर्ण रूप क्या होता हैं ?
    • (A) मुद्रा डॉट प्रति समय
    • (B) डॉट प्रति वर्ग इंच
    • (C) डॉट प्रति इंच
    • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
C. डॉट प्रति इंच

Q. 33. Google Search Engine का Developer कौन है ?
    • (A) Sergey Brin
    • (B) Larry Page
    • (C) A And B
    • (D) Tim Berners Lee
View Answer
C. A And B

Q. 34. ______ मॉनिटर का उदाहरण नहीं है ?
    • (A) Crt
    • (B) Flat Panel
    • (C) Lcd
    • (D) Laser
View Answer
D. Laser

Q. 35.  कंप्यूटर में कैश मेमोरी का उपयोग क्यों किया जाता है ?
    • (A) यह डाटा भंडारण के लिए ऑप्टिकल और चुंबकीय तंत्र का उपयोग करता है
    • (B) इसमें द्वितीय मेमोरी की तुलना में उच्च भंडारण क्षमता होती है
    • (C) इसमें मुख्य मेमोरी की तुलना में कम समय लगता है
    • (D) यह डाटा को स्थाई रूप से संगठित करता है
View Answer
C.  इसमें मुख्य मेमोरी की तुलना में कम समय लगता है

 

Lesson 2 Computer System Part 2

 

Scroll to Top