RKCL | RSCIT | RSCFA | i Learn Assessment

ilearn| RSCIT| RKCL| Assessment|

Lesson 2. Computer System Part 1

iLearn Assessment अध्याय 2 – कंप्यूटर सिस्टम

 

Q. 1. कैश मेमोरी (Cache Memory) की कुछ सीमाएं बताइए ?
    • (A) कैश मेमोरी की सीमित क्षमता होती है
    • (B) यह बहुत महंगी होती है
    • (C) ए और बी दोनों सही हें
    • (D) कोई भी नहीं
View Answer
C. ए और बी दोनों सही हें

 Q. 2. डी .पी .आई (DPI) का पूरा नाम क्या है ?
    • (A) Dots Per Inches
    • (B) Dots Per Square Inches
    • (C) Dots Printed Per Unit Time
    • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
A. Dots Per Inches

 Q. 3. निम्नलिखित में से कौन सा Flat Panel Monitor का प्रकार हैं ?
    • (A) Lcd
    • (B) Crt
    • (C) Led
    • (D) A And C
View Answer
D. A And C

Q. 4. Midi का पूरा नाम क्या होगा ?
    • (A) Music Input Device Interface
    • (B) Monitor Instrument Device Interface
    • (C) Musical Instrument Digital Interface
    • (D) All Of The Above
View Answer
C. Musical Instrument Digital Interface

Q. 5.स्क्रीन पर डॉट के बीच की रिक्त जगह को क्या कहा जाता है ?
    • (A) Dot Pitch
    • (B) Empty Pitch
    • (C) A And B
    • (D) Pitch
View Answer
A. Dot Pitch

Q. 6. स्क्रीन लॉक विकल्प नौ एक श्रृंखला के साथ एक विशिष्ट स्वाइप पैटर्न का उपयोग करके एंड्रॉयड डिवाइस को अनलॉक करता है?
    • (A) स्वाइप
    • (B) पासवर्ड
    • (C) पिन
    • (D) पैटर्न
View Answer
D. पैटर्न

Q. 7. इनमें से कौन सा कंप्यूटर हार्डवेयर पर रन करता है और दूसरे सॉफ्टवेयर को रन करने के लिए प्लेटफॉर्म प्रदान करता है ?
    • (A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
    • (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
    • (C) (A) और (B) दोनों
    • (D) इनमें से कोई नहीं
View Answer
B. ऑपरेटिंग सिस्टम

Q. 8. कंप्यूटर को ऑन करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
    • (A) स्टार्टिंग
    • (B) बूटिंग
    • (C) हाइबरनेटिंग
    • (D) टर्निंग ऑन
View Answer
B. बूटिंग
Q. 9. GPS का पूरा नाम क्या है ?
    • (A) गूगल प्ले स्टोर
    • (B) ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम
    • (C) (A) और (B) दोनों
    • (D) D.इनमें से कोई नहीं
View Answer
B. ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम
Q. 10. कीबोर्ड पर फंक्शन की कुल कुंजियां की संख्या क्या है ?
    • (A) 10
    • (B) 12
    • (C) 14
    • (D) 9
View Answer
B. 12
Q. 11.एप्लीकेशन और यूजर के बीच इंटरफेस बनाए रखने का कार्य कौन करता है ?
    • (A) Utility Software
    • (B) Application Software
    • (C) System Software
    • (D) None Of These
View Answer
C. System Software

Q. 12. कंप्यूटर यूजर और हार्डवेयर के बीच आपस में संबंध किसके द्वारा स्थापित होता है ?
    • (A) हार्ड डिस्क
    • (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
    • (C) सिस्टम यूनिट
    • (D) इनमें से कोई भी नहीं
View Answer
B. ऑपरेटिंग सिस्टम

Q. 13. प्रोग्राम को Install और Uninstall करने के लिए कौन सा ऑप्शन Select किया जाता है ?
    • (A) All Programs
    • (B) Accessories
    • (C) Computer
    • (D) Control Panel
View Answer
D. Control Panel

Q. 14. Embedded Os का लोकप्रिय उदाहरण है ?
    • (A) Windows Xp
    • (B) Linux
    • (C) Windows 7
    • (D) Windows Ce
View Answer
D. Windows Ce

Q. 15. नेटवर्क ऑपरेटिंग सिस्टम का उदाहरण नहीं है ?
    • (A) Netware
    • (B) Windows Xp Server
    • (C) Windows 10
    • (D) Dell Network Os
View Answer
C. Windows 10

Q. 16.नया फोल्डर बनने पर उसका By Default नाम क्या होता है ?
    • (A) Fresh Folder
    • (B) Update Folder
    • (C) New Folder
    • (D) Latest Folder
View Answer
C. New Folder

Q. 17. Desktop Operating System का उदाहरण नहीं हैं ?
    • (A) Mac Os
    • (B) Android
    • (C) Windows 10
    • (D) Windows Xp
View Answer
B. Android

Q. 18. कांबिनेशन कुंजी हैं ?
    • (A) इंटर, डिलीट, बैकस्पेस
    • (B) ऑल्ट, कंट्रोल, शिफ्ट
    • (C) स्पेस बार, इंटर, विंडोज की
    • (D) F1, F10, F12
View Answer
B. ऑल्ट, कंट्रोल, शिफ्ट

Q. 19. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
    • (A) 1 Kb = 1024 Bytes
    • (B) 1 Mb = 2048 Bytes
    • (C) 1 Mb = 1000 Kilobytes
    • (D) 1 Kb = 1000 Bytes
View Answer
A. 1 Kb = 1024 Bytes

Q. 20. निम्न में से आउटपुट डिवाइस है ?
    • (A) कीबोर्ड और माउस
    • (B) विंडोज 2000 और विंडोज NT
    • (C) फ्लॉपी डिस्क और सी डी
    • (D) मॉनिटर और प्रिंटर
View Answer
D. मॉनिटर और प्रिंटर

Q. 21. निम्न में से कौन सी मेमोरी है अस्थिर(Volatile) प्रकृति की है ?
    • (A) Rom
    • (B) Ram
    • (C) Prom
    • (D) Eprom
View Answer
B. Ram

Q. 22. एक कीबोर्ड पर कैपिटल अक्षरों को ______  के रूप में संदर्भित किया जाता है ?
    • (A) Grownups
    • (B) Caps Lock Key
    • (C) Big Guys
    • (D) Upper Case Letters
View Answer
B. Caps Lock Key

Q. 23. CLI का पूरा नाम क्या है ?
    • (A) Common Line Interface
    • (B) Command Line Interface
    • (C) Command Limit Interface
    • (D) Command Line Introduction
View Answer
B. Command Line Interface

Q. 24. ऑपरेटिंग सिस्टम का क्या कार्य है ?
    • (A) रिसोर्स मैनेजमेंट
    • (B) प्रोग्राम एजुकेशन
    • (C) यूजर इंटरफेस
    • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
D. उपरोक्त सभी

Q. 25. किसी भी फाइल के टाइप को किस प्रकार से पहचाना जा सकता है ?
    • (A) उसके Extension से
    • (B) इसके Icon से
    • (C) उसके  नाम से
    • (D) A AND B
View Answer
D. A AND B

Q. 26. विंडोज 10 …………यूजर इंटरफेस के नीचे के भाग में मौजूद होती है और आमतौर पर इसमें स्टार्ट मेनू होता है ?
    • (A) टास्कबार
    • (B) आइकन
    • (C) माइक्रोसॉफ्ट
    • (D) फायरबॉल
View Answer
A. टास्कबार

Q. 27. ऑपरेटिंग सिस्टम Architecture में कितनी Layers होती है ?
    • (A) 6
    • (B) 7
    • (C) 5
    • (D) 4
View Answer
A. 6

Q. 28. GUI का पूरा नाम क्या होता है ?
    • (A) Graphical User Identifier
    • (B) Graphical User Identity
    • (C) Graphical User Interface
    • (D) Graphical User Interconnection
View Answer
C. Graphical User Interface

Q. 29. Programs को स्विच करने के लिए कौन Shortcut Key का उपयोग किया जाता है ?
    • (A) Alt + Ctrl
    • (B) Alt + Shift
    • (C) Alt + Tab
    • (D) इनमें में से से कोई नहीं
View Answer
C. Alt + Tab

Q. 30. Snipping Tool का कार्य क्या होता है ?
    • (A) Screenshot  लेने के लिए
    • (B) Image को Edit करने के लिए
    • (C) Photo लेने के लिए
    • (D) उपरोक्त सभी
View Answer
B. Image को Edit करने के लिए

Q. 31. Ram  से अधिकाधिक प्रयोग में ली जाने वाली जानकारी को संग्रहित करने के लिए कौन सी मेमोरी का उपयोग किया जाता है ?
    • (A) Rom
    • (B) Main Memory
    • (C) Register
    • (D) Cache Memory
  • View Answer
    D. Cache Memory
Q. 32. वक्तव्य 1: सेकेंडरी मेमोरी एक वोलेटाइल मेमोरी है। वक्तव्य 2 : Rom एक नॉन वेज वोलेटाइल मेमोरी है ? निम्नलिखित में से उचित विकल्प चुनिए :
    • (A) वक्तव्य 1 सही है है और वक्तव्य 2 गलत है है
    • (B) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 सही हैं
    • (C) दोनों वक्तव्य 1 और वक्तव्य 2 गलत हैं
    • (D) वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
  • View Answer
    D. वक्तव्य 1 गलत है और वक्तव्य 2 सही है
Q. 33. Windows में डायरेक्टरी की List देखने के लिए कौनसी Command का उपयोग किया जाता है ?
    • (A) List
    • (B) Ls
    • (C) Dir
    • (D) इनमें से कोई नहीं
  • View Answer
    C. Dir
Q. 34. निम्न में से कौन सी मेमोरी बैकअप (Back Up) के उद्देश्य उपयोग नहीं की जा सकती ?
    • (A) हार्ड डिस्क
    • (B) कैश मेमोरी
    • (C) डीवीडी
    • (D) पेन ड्राइव
  • View Answer
    B. कैश मेमोरी
Q. 35. मॉडेम का पूरा नाम क्या है ?
    • (A) मॉडल्ड-डीमॉडल्ड
    • (B) मोशन-डिवाइस
    • (C) मॉड्यूलेटर-डीमोड्यूलेटर
    • (D) मिशन-डीकमीशन
View Answer
C. मॉड्यूलेटर-डीमोड्यूलेटर

 

Lesson 2. Computer System Part 1

 

Scroll to Top