RKCL | RSCIT | RSCFA | i Learn Assessment

ilearn| RSCIT| RKCL| Assessment|

Lesson 11 Microsoft word Part 2

 

Q. 1.  यदि आप प्रत्येक पृष्ठ पर दोहराए गए दस्तावेज में एक पाठ सम्मिलित करना चाहते हैं तो आप इसका उपयोग कर सकते हैं ?
  • (A) पीवॉट टेबल।
  • (B)  चार्ट विकल्प ।
  • (C)  एनीमेशन तब।
  • (D) हेडर और फुटर।

View Answer

D. हेडर और फुटर।

Q. 2. निम्न में से Ctrl + Z किसकी शॉर्टकट है ?
  • (A) Undo
  • (B)  Paste
  • (C)  Delete
  • (D) Copy

View Answer

A. Undo

Q. 3. पैराग्राफ फोर्मेटिंग में आप ?
  • (A) एक बुकमार्क बना सकते है
  • (B)  हाइपरलिंक को टाइप कर सकते हैं
  • (C)  अलाइन टैक्स्ट कर सकते हैं
  • (D) टेक्स्ट को डिलीट कर सकते हैं

View Answer

C. अलाइन टैक्स्ट कर सकते हैं

Q. 4. _______ एमएस-वर्ड के साथ बनाई गई फाइल का डिफॉल्ट नाम क्या होता है?
  • (A) Workbook1
  • (B)  Worksheet1
  • (C)  Document1
  • (D) Book1

View Answer

C. Document1

Q. 5.  निम्नलिखित में से कौन सा शब्द एमएस वर्ड से संबंधित नहीं है ?
  • (A) क्लिप आर्ट
  • (B)  हेडर और फुटर
  • (C)  प्रेजेंटेशन
  • (D) बुकमार्क और हाइपरलिंक

View Answer

C. प्रेजेंटेशन

Q. 6. Document के First पेज को क्या कहते है ?
  • (A) First Page
  • (B)  Cover Page
  • (C)  Default Page
  • (D) None Of Above

View Answer

B. Cover Page

Q. 7. Ms Word मैं गणितीय समीकरण Insert करने के लिए कौन सा ऑप्शन होता है ?
  • (A) Symbol
  • (B)  Calculation Action
  • (C)  Equation
  • (D) Function

View Answer

C. Equation

Q. 8. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड मैं टेबल बनाने के लिए कितने तरीके होते हैं ?
  • (A) 3
  • (B)  2
  • (C)  6
  • (D) 4

View Answer

D. 4

Q. 9. निम्न में से सेक्शन ब्रेक के प्रकार नहीं है ?
  • (A) Regular Page
  • (B)  Continuous
  • (C)  Even Odd Page
  • (D) None Of Above

View Answer

A. Regular Page

Q. 10. Mail Merge का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) एक साथ बहुत सारे Person’s को मेल करने के लिए
  • (B)  मेल को Merge करके रखने के लिए
  • (C)  एक Person को मेल करने के लिए
  • (D) इनमें में से  कोई नहीं

View Answer

A. एक साथ बहुत सारे Person’s को मेल करने के लिए

Q. 11. निम्न में से मेल मर्ज का ऑप्शन है ?
  • (A) Catalog
  • (B)  Mailing Label
  • (C)  Envelope
  • (D) All Of Above

View Answer

D. All Of Above

Q. 12. Ms Word मैं कितने स्टेप में Mail Merging द्वारा Mail किया जा सकता है ?
  • (A) 8
  • (B)  5
  • (C)  3
  • (D) 6

View Answer

D. 6

Q. 13. Word डॉक्यूमेंट फाइल में किसी वर्ड को Select करना हो तो किसका प्रयोग करते हैं ?
  • (A) Word पर Double Click करने  पर
  • (B)  Keyboard के Shift + ऍरो Key के के द्वारा
  • (C)  माऊस के  Left Button को दबाते हुये
  • (D) All Of Above

View Answer

D. All Of Above

Q. 14. वर्ड प्रोसेसर का उपयोग करके आप व्यक्तिगत लेटर, फॉर्म लेटर,ब्रोशर, फैक्स और व्यवसायिक मै मैन्युअल को तैयार कर सकते हैं ?
  • (A) सही
  • (B)  गलत

View Answer

A. सही

Q. 15. आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के मेल मेरे फीचर का उपयोग करके उनके लोगों को विशेष प्रस्ताव के बारे में अपने डॉक्यूमेंट को मेल कर सकते हो ?
  • (A) सही
  • (B)  गलत

View Answer

A. सही

Q. 16. यदि आप माइक्रोसॉफ्ट वर्ड डॉक्युमेंट में टेक्स्ट टाइप करना शुरू करेंगे तो टेक्स्ट सेंटर में टाइप होंगे ?
  • (A) सही
  • (B)  गलत

View Answer

B. गलत

Q. 17. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में निम्न में से कौनसा टाइप बाय डिफ़ॉल्ट नहीं होता ?
  • (A) Home
  • (B)  Insert
  • (C)  Design
  • (D) File

View Answer

C. Design

Q. 18. Tab Key दबा ने पर Charactersके बीच कितना Space Insert होता है ?
  • (A) 0.2
  • (B)  0.5
  • (C)  1.0
  • (D) 1.5

View Answer

B. 0.5

Q. 19. Live Preview को बिना किसी बदलाव के किस Shortcut Key के द्वारा Cancel कर सकते है ?
  • (A) Alt Key
  • (B)  Window Key
  • (C)  Home Key
  • (D) Esc Key

View Answer

D. Esc Key

Q. 20. Qat क्या है ?
  • (A) Quick Access Toolbar
  • (B)  Quit Access Toolbar
  • (C)  Quit Access Table
  • (D) Quick Access Table

View Answer

A. Quick Access Toolbar

Q. 21. Documents And Programs के नाम को दर्शाता है?
  • (A) Task Bar
  • (B)  Title Bar
  • (C)  A व B दोनों
  • (D) None Of Above

View Answer

B. Title Bar

Q. 22. Ms Word में  Menu Bar को सक्रिय किस Shortcut Key द्वारा किया जाता है ?
  • (A) F2
  • (B)  F7
  • (C)  F10
  • (D) Ctrl

View Answer

C. F10

Q. 23. अंतिम Commands जो की Delete हो जाती है उसको वापस से लाने का काम करती है, अर्थात अंतिम क्रिया को निष्क्रिय कर देता है ?
  • (A) Redo
  • (B)  Delete
  • (C)  Backspace
  • (D) Undo

View Answer

D. Undo

Q. 24. सूचना को संपादित करने तथा Document का Password बदलने के लिए किस विकल्प का प्रयोग होता है ?
  • (A) Open
  • (B)  Save As
  • (C)  Recent
  • (D) All Of Above

View Answer

B. Save As

Q. 25. Alignment Left, Center, Right की क्रमश Shortcut Key है ?
  • (A) Ctrl + L, Ctrl + C, Ctrl + E
  • (B)  Alt + L, Alt + C, Alt + R
  • (C)  Ctrl + L, Ctrl + E, Ctrl + R
  • (D) Ctrl + L, Shift + E, Ctrl + R

View Answer

C. Ctrl + L, Ctrl + E, Ctrl + R

Q. 26. Format Painter Command तब तक Activated रहती जब तक ______ Key Press नही करते है ?
  • (A) Esc Key
  • (B)  End Key
  • (C)  Delete Key
  • (D) All Of Above

View Answer

A. Esc Key

Q. 27. Paragraph में Text की लाइन के बीच में Space की मात्रा को दर्शाता है ?
  • (A) Space Bar
  • (B)  Tab Key
  • (C)  Line Spacing
  • (D) None Of Above

View Answer

C. Line Spacing

Q. 28. Word के बीच Line ब्रेक करने की सुविधा देता है ?
  • (A) Page Break
  • (B)  Tab Key
  • (C)  Hyphenation
  • (D) None Of Above

View Answer

C. Hyphenation

Q. 29. निम्न में से Page Background Group का Option है ?
  • (A) Water Mark
  • (B)  Page Border
  • (C)  Page Colour
  • (D) All Of Above

View Answer

D. All Of Above

Q. 30. Ms Word में  A4 Size है ?
  • (A) 12 cm × 22.7 cm
  • (B)  4.5 cm × 8.7 cm
  • (C)  21 cm × 29.7 cm
  • (D) 11 cm × 12.7 cm

View Answer

C. 21 cm × 29.7 cm

Q. 31. Ms Word में Default Font _______  के रुप में होता है ?
  • (A) Calibri (Light )
  • (B)  Mangal
  • (C)  Calibri(Body)
  • (D) Arial

View Answer

C. Calibri(Body)

Q. 32. Function Key द्वारा सक्रिय की गयी Menu Bar को किस Shortcut का Use करते हुए प्रयोग में लेते हैं ?
  • (A) Alt
  • (B)  Shift
  • (C)  Ctrl
  • (D) Enter Key

View Answer

A. Alt

Q. 33. Ms Word में Password Protect होता है ?
  • (A) Protect Document
  • (B)  Info
  • (C)  Encrypt With Password
  • (D) All Of Above

View Answer

D. All Of Above

Q. 34. Ms Word 2013 में Thesaurus ऑप्शन का क्या कार्य होता है ?
  • (A) स्पेलिंग जचने के लिए
  • (B)  ग्रामर जचने के लिए
  • (C)  पर्यायवाची या विलोम शब्द देखने के लिए
  • (D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं

View Answer

C. पर्यायवाची या विलोम शब्द देखने के लिए

Q. 35. Page Layout में  Page की By Default Size किस टाइप की होता है ?
  • (A) Executive
  • (B)  A4
  • (C)  Letter
  • (D) Legal

View Answer

D. Legal

 

Lesson 11 Microsoft word Part 2

 

Scroll to Top