ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|Lesson 16
Getting More From Your Computer Part 1
Q. 1. अपनी हार्ड ड्राइव के डाटा की सुरक्षा के लिए सबसे अच्छा तरीका चुने ?
- (A) Scanning
- (B) Backup
- (C) Defragmentation
- (D) Delete Junk
B. Backup
Q. 2. निम्नलिखित में से कौन सा नेटवर्क टोपोलॉजी का प्रकार नहीं है ?
- (A) Star
- (B) हेक्सागन
- (C) Mesh
- (D) Ring
B. हेक्सागन
Q. 3. निम्न में से किसकी भंडारण क्षमता सबसे अधिक होती है ?
- (A) Cd-r
- (B) Cd-rw
- (C) Blu-ray Disk
- (D) Dvd
C. Blu-ray Disk
Q. 4. वॉइस द्वारा कंप्यूटर को Commands चलाने के लिए कौन सा सॉफ्टवेयर उपयोग में लिया जाता है ?
- (A) Skype
- (B) Snap Assist
- (C) Google Glass
- (D) Speech Recognition
D. Speech Recognition
Q. 5. निम्न में से कौन सा कार्य स्निपिंग टूल से नहीं कर सकते ?
- (A) ऑब्जेक्ट के चारों तरफ आयताकार आकृति बनाना
- (B) ईमेल अटैचमेंट को डिलीट करना
- (C) पूरी स्क्रीन को कैप्चर करना
- (D) उपरोक्त सभी
B. ईमेल अटैचमेंट को डिलीट करना
Q. 6. निम्नलिखित में से किसकी भंडारण क्षमता सबसे कम है ?
- (A) फ्लॉपी डिस्क
- (B) सी डी
- (C) डी वी डी
- (D) हार्ड डिस्क
A. फ्लॉपी डिस्क
Q. 7. निम्न में से कौनसी डिस्क को कई बार मिटा कर लिखने के काम में ले सकते हैं ?
- (A) Cd-r
- (B) Cd-r And Dvd-r
- (C) Cd-rw And Dvd-rw
- (D) Dvd-r
C. Cd-rw And Dvd-rw
Q. 8. Gui का पूरा नाम क्या है?
- (A) Graphical Utility Interface
- (B) Graphical User Interface
- (C) Geometrical User Interface
- (D) Graphical User Internet
B. Graphical User Interface
Q. 9. सामान्यतः माउस में कितने बटन होते है ?
- (A) 1
- (B) 2
- (C) 3
- (D) 4
C. 3
Q. 10. CD या DVD पर Data ( जैसे संगीत, फोटो ,दस्तावेज आदि ) लिखने की प्रक्रिया को क्या कहा जाता है ?
- (A) फायरिंग
- (B) बर्निंग
- (C) स्मोकिंग
- (D) वायरिंग
B. बर्निंग
Q. 11. कर्सर की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए किसका इस्तेमाल किया जाता है ?
- (A) ट्रैक बॉल
- (B) ट्रैक पॉइंट
- (C) टचपैड
- (D) इनमें से कोई नहीं
B. ट्रैक पॉइंट
Q. 12. निम्नलिखित में से कौन सा ऑप्टिकल डिस्क (Optical Disc) की श्रेणी में आता है ?
- (A) Cd-r
- (B) Cd-rw
- (C) Dvd
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 13. इजिनीयरिंग की उच्च गुणवत्ता वाली कला कृतियों ,बिल्डिंग प्लान, सर्किट डायग्राम आदि को प्रिंट करने के लिए कौन से प्रिंटर का उपयोग किया जाता है ?
- (A) लेजर प्रिंटर
- (B) प्लॉटर
- (C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
- (D) थर्मल प्रिंटर
B. प्लॉटर
Q. 14. CRT का पूरा नाम क्या होता है ?
- (A) कैथोड रेडियम ट्यूब
- (B) कैथोड रेडिएशन ट्यूब
- (C) कैथोड रे ट्यूब
- (D) कैथोड रे टेस्ट
C. कैथोड रे ट्यूब
Q. 15. कंप्यूटर में टेक्स्ट और Numeric Data को इनपुट करने के लिए कीबोर्ड की कौन सी की का इस्तेमाल किया जाता है ?
- (A) Alphabetic And Numeric Keys
- (B) Function Keys
- (C) Editing Keys
- (D) None Of These
A. Alphabetic And Numeric Keys
Q. 16. स्कैनर कौन सी तकनीक का उपयोग प्रिंटेड इनफॉरमेशन को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्मेट में परिवर्तित करता है?
- (A) स्कैनिंग तकनीक
- (B) लेजर तकनीक
- (C) इंफ्रारेड तकनीक
- (D) इलेक्ट्रॉनिक तकनीक
B. लेजर तकनीक
Q. 17. एक हेंड हेल्ड डिवाइस जो कंप्यूटर टर्मिनल से जुड़ा होता है जो बारकोड पढ़ने और आइटम की पहचान करने के लिए उपयोग होता है?
- (A) ऑप्टिकल मार्क रीडर
- (B) बारकोड रीडर
- (C) ऑप्टिकल कैरेक्टर रीडर
- (D) इनमें से कोई नहीं
B. बारकोड रीडर
Q. 18. कंप्यूटर स्क्रीन पर कर्सर की स्थिति बताने के लिए कौन सी डिवाइस का उपयोग किया जाता है ?
- (A) स्टोरेज डिवाइस
- (B) प्रोसीजर डिवाइस
- (C) पोइंटिंग डिवाइस
- (D) इनमें से कोई नहीं
C. पोइंटिंग डिवाइस
Q. 19. तार रहीत या वायरलेस माउस कंप्यूटर के साथ संचार कैसे बनाए रखना है ?
- (A) रेडियो तरंगों के माध्यम से
- (B) माइक्रोवेव के माध्यम से
- (C) प्रकाश तरंगों के माध्यम से
- (D) इंफ्रारेड के माध्यम से
A. रेडियो तरंगों के माध्यम से
Q. 20. निम्नलिखित में से कौन सा एप्लीकेशन प्रोग्राम आमतौर पर पीडीएफ (Pdf)फाइलों को देखने के लिए उपयोग किया जाता है?
- (A) यूएसबी ड्राइव
- (B) एडोब रीडर
- (C) कोरटाना
- (D) विंडो स्कैन डिस्क
B. एडोब रीडर
Q. 21. MICR का पूरा नाम क्या है?
- (A) मैग्नेटिक इंक कैरेक्टर रिवर्स
- (B) मैकेनिकल इनकरेक्ट रिकॉग्निशन
- (C) मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकॉग्निशन
- (D) मैग्नेटिक इन कैरक्टर रिकॉग्निशन
C. मैग्नेटिक इंक करेक्टर रिकॉग्निशन
Q. 22. स्पीच रिकग्निशन डिवाइस जिसका उपयोग ऑडियो डाटा को कंप्यूटर में इनपुट करने के लिए किया जाता है ?
- (A) हैडफोन
- (B) माइक्रोफोन
- (C) स्पीकर
- (D) मोडेम
B. माइक्रोफोन
Q. 23. निम्न में से किस कुंजी की मदद से आप कर्सर के दाएं और के अक्षरों को डिलीट कर सकते हैं ?
- (A) एंड की
- (B) बैक स्पेस की
- (C) डिलीट की
- (D) अल्ट की
C. डिलीट की
Q. 24. वर्कशीट पर होरिजेंटल और वर्टिकल लाइनों को कहते हैं ?
- (A) सेल्स
- (B) ग्रिड लाइंस
- (C) ब्लॉक लाइंस
- (D) शीट्स
B. ग्रिड लाइंस
Q. 25. नेटस्कैप नेविगेटर क्या है ?
- (A) ऑपरेटिंग सिस्टम
- (B) ब्राउजर
- (C) कम्पाइलर
- (D) एंटीवायरस प्रोग्राम
B. ब्राउजर
Q. 26. वेब में एक साइड से दूसरे साइड पर जाने की प्रक्रिया कहलाती है ?
- (A) रोमिंग
- (B) लिंकिंग
- (C) ड्राइविंग
- (D) नेविगेटिंग
D. नेविगेटिंग
Q. 27. ‘Url’ का पूरा नाम है ?
- (A) अनइंटरप्टेड रिसोर्स लोकेशन
- (B) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
- (C) यूनिफाइड रिसोर्स लोकेटर
- (D) यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेशन
B. यूनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर
Q. 28. कौनसा प्रिंटर कागज के ऊपर शाही के छोटी छोटी बूंदो को अत्यंत तेजी से छिड़क कर देता या चित्रों को प्रिंट कर सकता है ?
- (A) ड्रम प्रिंटर
- (B) लेजर प्रिंटर
- (C) डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर
- (D) इंकजेट प्रिंटर
D. इंकजेट प्रिंटर
Q. 29. Word Processing Software को किस Company द्वारा विकसित किया गया ?
- (A) WordPress
- (B) Apple
- (C) Microsoft
- (D) Samsung
C. Microsoft
Q. 30. आईएसपी (ISP) का पूरा नाम क्या है ?
- (A) इंटरनेट स्पीड प्रोवाइडर
- (B) इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
- (C) इंटरनेट सर्विस प्रोटोकॉल
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
B. इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर
Q. 31. निम्न में से एक सीडी / डीवीडी की एक सामान्य प्रचलित क्षमता है ?
- (A) 600 Mb/ 10Gb
- (B) 700Mb / 4.7Gb
- (C) 9.4Gb/ 600Mb
- (D) 13Gb/ 200Mb
B. 700Mb / 4.7Gb
Q. 32. ‘HDMI’ में ‘HD’ से क्या आशय हैं ?
- (A) उच्च आयाम (High Demension)
- (B) वि शाल डेफिनेशन (Huge Definition)
- (C) हाई डेफिनेशन (High Definition)
- (D) भारी परीनियोजन(Heavy Deployment)
C. हाई डेफिनेशन (High Definition)
Q. 33. इनमें से कौन सा वेध प्रोजेक्टर कनेक्टिविटी विकल्प नहीं है ?
- (A) Computer Only
- (B) Extend
- (C) Duplicate
- (D) Inverted
D. Inverted
Q. 34. VGA केबल में कितने पिन होते हैं ?
- (A) 11
- (B) 14
- (C) 15
- (D) 17
C. 15
Q. 35. निम्नलिखित में से किसके द्वारा हम कंप्यूटर के द्वारा हार्ड कॉपी निकाल सकते हैं ?
- (A) ई-मेल
- (B) फैक्स
- (C) प्रिंटर
- (D) सॉफ्टवेयर
C. प्रिंटर
ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 16 Getting More From Your Computer Part 1