ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 11 Microsoft word Part 1
Q. 1. Ms Word Document में Default रुप से Selected Font Size होता है ?
- (A) 8
- (B) 72
- (C) 9
- (D) 11
D. 11
Q. 2. एमएस वर्ड में फॉर्मेट पेंटर की शॉर्टकट की क्या है ?
- (A) Ctrl + Alt + C
- (B) Ctrl + Shift + C
- (C) Ctrl + Alt + V
- (D) Ctrl + Shift + V
B. Ctrl + Shift + C
Q. 3. एमएस वर्ड में, Cut या कॉपी टेक्स्ट एक अस्थाई भंडारण क्षेत्र पर संग्रहित होते हैं जिन्हें हम _____कहते हैं ?
- (A) होम टैब
- (B) रिबन
- (C) क्लिपबोर्ड
- (D) मैक्रो
C. क्लिपबोर्ड
Q. 4. एमएस वर्ड में ________ की कर्सर के बाई और के अक्षर को मिटा देता है और _____ की कर्सर के दाएं और के अक्षर मिटा देता है ?
- (A) Delete, Backspace
- (B) Ctrl + Alt
- (C) Backspace, Delete
- (D) Spacebar, Enter
C. Backspace, Delete
Q. 5. एमएस वर्ड में एक प्रकार का पैराग्राफ Alignment ________?
- (A) पोर्ट्रेट
- (B) इंडेंट
- (C) इटैलिक
- (D) जस्टिफाई
D. जस्टिफाई
Q. 6. एमएस वर्ड में _______ हमें अलग-अलग व्यक्ति को एक ही पत्र भेजने में सक्षम बनाता है ?
- (A) Mail Merge
- (B) Template
- (C) Macro
- (D) उपरोक्त में से कोई नहीं
A. Mail Merge
Q. 7. एमएस वर्ड में Strike through ( स्ट्स्ट्रास्ट्राइकथ्रू ) फोंट का प्रभाव क्या होता है ?
- (A) यह चयनित पेराग्राफ के ऊपर एक लाइन खींचता है।
- (B) यह चयनित पेराग्राफ के बीच से एक रेखा खींचता है ।
- (C) यह चयनित पेराग्राफ के नीचे एक रेखा की खींचता है।
- (D) यह टेक्स्ट बेसलाइन के नीचे छोटे अक्षर बनता है।
B. यह चयनित पेराग्राफ के बीच से एक रेखा खींचता है
Q. 8. एमएस वर्ड (MS Word) में सम्मिलित हाइपरलिंक को कैसे खोलें ?
- (A) कंट्रोल की दबाए और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें
- (B) Alt की को दबाए और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें
- (C) शिफ्ट की दबाए और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें
- (D) केवल हाइपरलिंक पर क्लिक करें
A. कंट्रोल की दबाए और फिर हाइपरलिंक पर क्लिक करें
Q. 9. _______बार पाठ को प्रदर्शित करने के लिए एक दस्तावेज में ऊपर और नीचे ले जाने में सक्षम बनाता है जो दिखाई नहीं देता है ?
- (A) Status
- (B) Title
- (C) Scroll
- (D) Navigation
C. Scroll
Q. 10. _______सुविधा आपको यह देखने की अनुमति देता है कि एमएस वर्ड में उन्होंने उन्हें लागू करने से पहले विभिन्न प्रारूपण विकल्प को कैसे देखेंगे ?
- (A) लाइव रीव्यू।
- (B) मर्ज सेल।
- (C) मैक्रो ।
- (D) मेल मर्ज ।
A. लाइव रीव्यू
Q. 11. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) में Arial क्या है ?
- (A) एक पेज लेआउट
- (B) एक स्टाइल शीट
- (C) एक प्रिंटिंग फॉर्मेट
- (D) एक फॉण्ट
D. एक फॉण्ट
Q. 12. माइक्रोसॉफ्ट वर्ड (Microsoft Word) के Save As फीचर से ?
- (A) खुली हुई फ़ाइल से की जा सकती है
- (B) खुले हुए फाइल Initialise की जा सकती है
- (C) खुले हुए फाइल डिलीट की जा सकती है
- (D) खुली हुई फ़ाइल अन्य नाम से से की जा सकती है
D. खुली हुई फ़ाइल अन्य नाम से से की जा सकती है
Q. 13. Hyperlink का क्या कार्य होता है ?
- (A) किसी पेज का लिंक देना
- (B) किसी फाइल का लिंक देना
- (C) किसी वेब पेज का लिंक देना
- (D) उपरोक्त सभी
D. उपरोक्त सभी
Q. 14. Ms Word 2010 में Extension Name होता है ?
- (A) .xlsx
- (B) .acdb
- (C) .pptx
- (D) .docx
D. .docx
Q. 15. Page Layout रिबन में निम्न में कौनसा ऑप्शन नहीं होता है ?
- (A) Themes
- (B) Insert
- (C) Page Setup
- (D) Page Background
B. Insert
Q. 16. MS-Word 2013 में अधिकतम कितने कॉलम Insert करा सकते है ?
- (A) 31
- (B) 33
- (C) 32
- (D) 30
B. 33
Q. 17. _______ एक विषय सूची है जो डॉक्यूमेंट में अपने संबंधित रेफरेंस उपस्थित करता है ?
- (A) Table
- (B) Table Of Contents
- (C) Index
- (D) Clipboard
B. Table Of Contents
Q. 18. जब आप हम तब में फॉर्मेट पेंटर आइकन पर क्लिक करते हैं तो आप देखते हैं कि उसका माउस पॉइंटर ________ में बदल गया है ?
- (A) Arrow
- (B) Beam
- (C) Paintbrush
- (D) Black Arrow
C. Paintbrush
Q. 19. ‘CUT’ कमांड के इस्तेमाल से डॉक्यूमेंट पर क्या प्रभाव पड़ता है ?
- (A) सिर्फ आधा सक्रिय नहीं दिखता है
- (B) सिलेक्टेड टेक्स्ट और ग्राफिक्स रिमूव हो जाते हैं
- (C) एप्लीकेशन बंद हो जाती है
- (D) इनमें से कोई भी नहीं
B. सिलेक्टेड टेक्स्ट और ग्राफिक्स रिमूव हो जाते हैं
Q. 20. Times New Roman, Comic Sans And Calibri, _______ के प्रकार हैं ?
- (A) फोंट कलर
- (B) फोंट साइज
- (C) फोंट
- (D) इनमें से कोई भी नहीं
C. फोंट
Q. 21. डॉक्यूमेंट को पहली बार सेव करने के लिए कौन सा विकल्प सही है ?
- (A) Save
- (B) Save As
- (C) Both A And B
- (D) None
A. Save
Q. 22. ______ के जरिए आप वर्तमान डॉक्यूमेंट की किसी लोकेशन को दूसरे डॉक्यूमेंट या वेबसाइट से जोड़ सकते हैं ?
- (A) Link
- (B) Form
- (C) Database
- (D) Hyperlink
D. Hyperlink
Q. 23. MS Word में एक फाइल ______ कहलाती है ?
- (A) Document
- (B) Template
- (C) Database
- (D) Forms
A. Document
Q. 24. Microsoft Word में बनने वाली Files आपको किस नाम से जाना जाता है ?
- (A) Worksheets
- (B) Documents
- (C) Spreadsheets
- (D) Databases
B. Documents
Q. 25. एक सिंगल Click पर नित्य प्रयोग में आने वाली Commands को दर्शाता है ?
- (A) Formatting Tool Bar
- (B) Status Bar
- (C) Quick Access Toolbar
- (D) None Of Above
C. Quick Access Toolbar
Q. 26. Ms Word में Page नंबर व Line Number, शब्दो की संख्या एवं प्रूफ बटन को दर्शाता है ?
- (A) Task Bar
- (B) Formatting Tool Bar
- (C) Status Bar
- (D) All Of Above
C. Status Bar
Q. 27. निम्न में से कौनसा ऑप्शन ILLUSTRATION Group में नहीं होता है ?
- (A) Clipart
- (B) Picture
- (C) Table
- (D) Smart art
C. Table
Q. 28. निम्न में से किस ऑप्शन द्वारा सीधे ही विंडोज की Image, पेज में Insert करा सकते है ?
- (A) Clipart
- (B) Picture
- (C) Screenshot
- (D) Smart art
C. Screenshot
Q. 29. टेबल में Rows और Columns के Intersection (कटाव) को क्या कहा जाता है ?
- (A) Field
- (B) Cell
- (C) Floor
- (D) Record
B. Cell
Q. 30. Ms Word में टेबल के चारों तरफ लाइन बनाने के लिए निम्न में से कौनसा ऑप्शन Select करेंगे ?
- (A) Cell Alignment
- (B) Border And Shading
- (C) Bullets And Numbering
- (D) Additional Options
B. Border And Shading
Q. 31. Table Alignment कितने प्रकार के होते है ?
- (A) 5
- (B) 3
- (C) 6
- (D) 2
C. 6
Q. 32. किसी भी प्रक्रिया को क्रमबद्ध तरीके से दर्शाने के लिए Ms Word में किसका उपयोग किया जाता है ?
- (A) Hierarchy
- (B) Cycle
- (C) List
- (D) Process
D. Process
Q. 33. Ms Word में Image को कितनी तरीके से Align कर सकते हैं ?
- (A) 3
- (B) 8
- (C) 6
- (D) 7
B. 8
Q. 34. निम्न में से कौन सा ऑप्शन से Ms Word में Image को Insert नहीं करा सकते हैं ?
- (A) Picture
- (B) Screenshot
- (C) Clip art
- (D) Smart art
D. Smart art
Q. 35. एक हेडर एक Document में कितने Pages तक प्रदर्शित होता है ?
- A. 1 Page तक
- B. 10 Page तक
- C. 50% Document में
- D. पूरे Document में
D. पूरे Document में
ilearn|RSCIT|RKCL|Assessment|-Lesson 11 Microsoft word Part 1